-->
Flash News

" हिंदुत्व टीवी में पत्रकारों की टीम 24 घंटे छत्तीसगढ़ समेत देश की बड़ी व महत्वपूर्ण खबरे पोस्ट करती है। हमारे टीम के द्वारा दी जाने वाली सभी खबरें या जानकारियां एक विशेष टीम के द्वारा गहन संसोधन (रिसर्च) के बाद ही पोस्ट की जाती है . .... CALL 9685644537

*अकलाडोंगरी डुबान क्षेत्र में शहीद वीर नारायण प्रतिमा स्थापना समारोह में विधायक ओंकार साहू नें अपने निधि से स्वीकृत एम्बुलेंस को दिखाई - हरीझंडी*

*अकलाडोंगरी डुबान क्षेत्र में शहीद वीर नारायण प्रतिमा स्थापना समारोह में विधायक ओंकार साहू नें अपने निधि से स्वीकृत एम्बुलेंस को दिखाई - हरीझंडी* 
 आज धमतरी विधायक ओंकार साहू दुबान क्षेत्र दौरा कार्यक्रम के दौरान ग्राम अकलाडोंगरी डुबान पहुंचकर आदिवासी समाज के ईस्ट बूढ़ादेव का पूजा अर्चना कर आदिवासी समाज के समृद्धि मंगल कामना किये | तत्पपश्चात आदिवासी गोड़ समाज परिक्षेत्र डुबान द्वारा मुख्य अतिथि धमतरी विधायक ओंकार साहू , पूर्व डिप्टी स्पीकर संतराम नेताम , अरविन्द नेताम प्रदेश अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज का समाज जनों नें आदिवासी नृत्य के जरिये जोरदार स्वागत करते हुए अतिथियो को शहीद वीर नारायण जी प्रतिमा स्थल तक स-सम्मान पहुंचाया | यहां पर विधायक समेत उपस्थित अतिथियो नें समाज प्रमुखो के साथ शहीद वीर नारायण जी का पूजा अर्चना कर प्रतिमा का अनावरण किये जहाँ पर समाज जनों कि ओर से जोरदार शहीद वीर नारायण सिंह के जयकारे लगाये गए | साथ में विधायक जी नें अपने निधि का सदुपयोग कर एम्बुलेंस का सौगात डुबान क्षेत्र वाशियो को दिया जिसका शुभारंम करते हुए उन्होंने फिता काटा फिर हरिझंडी दिखाकर एम्बुलेंस को रवाना किया | इससे डुबान क्षेत्र के लोगों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल एवं प्राथमिक स्वस्थ केंद्र जाने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा | यह दुबान क्षेत्र के गंभीर रूप से घायल मरीजों को सही समय में ईलाज सुविधा प्रदान करने के लिए विधायक जी का महत्पूर्ण पहल हैं | इस पहल के लिए डुबान क्षेत्रवासी आभार व्यक्त करते हुए उत्साहित नजर आये | धमतरी विधायक ओंकार साहू नें अपने अतिथ्य उद्बोधन में कहा आदिवासी समाज में बहुत सारे ऐसे महान विभूतिया हुई हैं जिन्होंने स्वतंत्रता कि लड़ाई में अपना महत्व पूर्ण योगदान देकर देश में लोहा मनवाया हैं | शहीद वीर नारायण सिंह नें 19वीं शताब्दी में जब अंग्रेज कुटिल नीति अपनाकर आदिवासियों को लगातार जल-जंगल-जमीन और उनके प्राकृतिक संसाधनों से बेदखल करने लगे। तब शहीद वीर नारायण जैसे महान विभूतियो अंग्रेजो से लड़ाई लड़के उनके कुटील नीतियों का दमन किया | तब जाकरके आज आदिवासी समाज प्रगतिशील हैं और समाज के बेटा - बेटी आज आईएएस अधिकारी , डॉक्टर , इंजिनियर जैसे तमाम प्रशासनिक पदों में अपनी सेवा अपनी सेवा दे रहें हैं | साथ उन्होंने क्षेत्र वासियों को एम्बुलेंस कि बधाई देते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आहता निर्माण कि भी घोषणा किये | पूर्व डिप्टी स्पीकर संत नेताम नें कहा शहीद वीर नारायण सिंह के संघर्ष, मातृभूमि के प्रति समर्पण और बलिदान के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा। साथ में प्रदेश अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज अरविन्द नेताम नें कहा गरीबों और किसानों के रक्षक के रूप में शहीद वीर नारायण कि गौरवगाथा सदैव अमर रहेगी 

anutrickz

"हिंदुत्व टीवी"

@topbharat

TopBharat is one of the leading consumer News websites aimed at helping people understand and Know Latest News in a better way.

GET NOTIFIED OUR CONTENT