जिले के प्रत्येक गांव तक जनजागरण करेगा हिन्दू जागरण मंच। ।दीपक सिंह ठाकुर
हिन्दू जागरण मंच जिला धमतरी ने ग्राम बोरिद में युवाओं की बैठक लेकर हिंदू जागरण मंच की ग्रामीण टीम का गठन किया। धमतरी के जिला सह संयोजक डाकेश्वर साहू जी एवं संचार विभाग से चिराग साहू एवं हिमांशु साहू जी द्वारा बैठक ली गई, जिसमें डाकेश्वर साहू जी ने बताया कि गांव में अवैध रूप से जो धर्मांतरण कराया जा रहा है, गौ माता की तस्करी हो रही है, इस पर विशेष रूप से कार्य करने की आवश्यकता है। जिला संयोजक पुरुषोत्तम साहू जी ने अपनी टीम को मुख्य रूप से अवैध गतिविधि जैसे चरस, गांजा, शराब आदि के धंधों पर नियंत्रण करने हेतु प्रेरित किया। हिन्दू जागरण मंच के प्रांत युवा प्रमुख श्री दीपक सिंह ठाकुर जी ने अपने टीम का मार्गदर्शन करते हुए सभी युवाओं को प्रातः स्वास्थ्य लाभ और मानसिक परिपक्वता हेतु शाखा जाने हेतु निर्देशित किया, और सभी युवाओं से यह आह्वान किया है कि यदि गांव में कोई भी बाहरी व्यक्ति नज़र आता है जो चूड़ी, साड़ी, कम्बल या और कोई भी उत्पाद लेकर तो उनकी मुसाफिर दर्ज है या नहीं चेक करवाए और उसका आधार कार्ड भी चेक करें। बैठक में गाँव से गिरीश कुमार, केशव, टिकेश्वर, कमल नारायण, रूपेश, गौतम, प्रीतम, सतीश, संजीव, योगेश, हेमंत, संजीव चक्रधारी, डोमेस और तोमेश नेताम आदि उपस्थित थे।