-->

*ईर्रा में हिन्दू जागरण मंच सक्षम समिति गठन हुआ*

*ईर्रा में हिन्दू जागरण मंच सक्षम समिति गठन हुआ*
  भारत का वैभव अमर रखना और हिन्दू समाज की सुरक्षा परमलक्ष्य है_हिन्दू जागरण मंच धमतरी

*हिन्दू जागरण मंच धमतरी अपने संगठन को मजबूती से संस्कार देते हुए युवाओं को जोड़ते हुए विस्तार कार्य को गति प्रदान करने में निरंतर लगा हुआ है जिसके माध्यम से भारत मां की रक्षा,सर्व हिन्दू समाज की सुरक्षा हो सके अपने सनातन संस्कृति और धर्म के प्रति हम सभी मजबूती से खड़े होकर हिन्दू समाज के लोगों को संगठित और सक्रिय करना होगा , पुरूषोतम निषाद जिला संयोजक ने हिन्दू जागरण मंच के मुख्य उद्देश्य श्रेष्ठ समाज के निर्माण में हमारी भूमिका क्या हो, हमें जाती पाती से ऊपर उठकर समाज को संगठित करने की आवश्यकता है,जिला सहसंयोजक डाकेश्वर साहू ने युवाओं को संबोधित करते हुए हिन्दू समाज की संस्कृति और संस्कार ,सुरक्षा पर बातचीत करते हुए युवाओं को प्रेरित किए,संगठन विस्तार में हिन्दू जागरण मंच धमतरी के जिला सहसंयोजक ,चित्रेश साहू ,प्रतीक सोनी, जिला युवा आयाम सत्यम सिन्हा,प्रचार आयाम तुषार साहू , नगर युवा आयाम अमर दीप महाजन,हरिशंकर शांडिल्य,रविन्द्र बंजारे,प्रांत युवा प्रमुख दीपक सिंह ठाकुर,प्रवीण साहू, द्वारा अपने संघ का विस्तार करते हुए ईरा में हिन्दू जागरण मंच का गठन किया गया संघ के उद्देश्य ,कार्यप्रणाली,पर गहन चिंतन करना हम सभी की जिम्मेदारी और दायित्व भी है भारत मां की रक्षा,और हिन्दू समाज की सुरक्षा अपना धार्मिक एवं नैतिक व परम कर्तव्य है हिन्दू जागरण मंच धमतरी जिले में चल रहे विभिन्न असमाजिक गतिवधियां जो हिन्दू समाज में फूट डालने और सनातन संस्कृति को नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर रही है उनको कदापि स्वीकार तथा माफ नहीं करेगा, समय के साथ उनका उचित कार्यवाही के लिए अग्रसर रहेगा इनके लिए जवाबदेही लोग अपने कार्य को पूर्ण निष्ठा से करें हिन्दू जागरण मंच प्रत्येक गतिविधियों का सूक्ष्म से सूक्ष्म जानकारी जुटा रहा हैऔर गांव गांव में कार्यकर्ता निर्माण कर रहा है देश भक्ति का भाव जगा रहा है ,युवा हिन्दू जागरण के कार्य ,उद्देश्य से परिचित होकर स्वयं जुड़ते जा रहे हैं और देश, व समाज हित में कार्य करने प्रेरित हो रहे है ग्रामीण क्षेत्र में समाज की रक्षा हेतु ग्राम ईरा में हिन्दू जागरण मंच ग्राम संयोजक*
*मुकेश साहू, सहसंयोजक सत्यम विश्वकर्मा,,नीलमणि साहू कुमार साहू,,सदस्य सनत साहू,युवराज साहू,तुषार साहू,उमाशंकर साहू,, बूंदेंश, मुकेश कुमार, तामेद्र,गोविंदा,वेदप्रकाश, सत्योंम, फ़लेंद्र,लक्की,अनुराग, शीतल,खिलेंद्र, ओम प्रकाश खिलेश, गजेंद्र,संस्कार, रादुल, दो मेंश्वर हर्ष कुमार,होमेंद्र, डीकेश्वर चंदन साहू योगेश साहू ग्रामीण अध्यक्ष ,सूर्यकांत साहू सरपंच ग्राम ईर्रा, मुकेश कुमार,लोकनाथ , देवप्रकाश,शीतल कुमार तुलसी राम को ग्रामीण दायित्व की जिम्मेदारी सौंपी गई*