-->

*शिक्षक साझा मंच के द्वारा चार सूत्रीय मांग एवं स्थानीय बी ई ओ कुरूद के द्वारा युक्तियुक्त करण में किये गए मनमानी का किया विरोध प्रदर्शन हटाने के साथ साथ कार्यवाही की मांग*



*शिक्षक साझा मंच के द्वारा चार सूत्रीय मांग एवं स्थानीय बी ई ओ कुरूद के द्वारा युक्तियुक्त करण में किये गए मनमानी का किया विरोध प्रदर्शन हटाने के साथ साथ कार्यवाही की मांग*
*शिक्षक साझा मंच के बैनर तले युक्तियुक्त करण में 2008 सेट अप का पालन क्रमोन्नति, पेंशन सहित चार सूत्रीय मांग एवं कुरूद बी ई ओ के द्वारा युक्तियुक्तकरण में मनमानी तरीके से शिक्षकों को परेशान व हताश करने के दृष्टि कोण से किए गए कार्यों के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के साथ साथ बी ई ओ कुरूद को हटाने के साथ साथ उनके विरूद्ध कार्रवाई की मांग किया गया कुरूद बी ई ओ के कार्य शैली , शिक्षकों को हताश व मानसिक रूप से परेशान करने विभागीय कार्यों को ना करने के विषय को लेकर सर्व शिक्षक संघ, तथा कर्मचारी फ़ेडरेशन ने पूर्व में भी हटाने का मांग माननीय विधायक अजय चंद्राकर व स्थानीय जन प्रतिनिधी के अलावा जिला कलेक्टर संभाग आयुक्त कार्यालय रायपुर तथा प्रदेश के मुखिया को किया गया है इसी बीच कुरूद बी ई ओ ने युक्तियुक्त करण में शासन के नियम को ताक में रखकर कर अपना नियम व मौखिक निर्देश कहकर कुरूद ब्लाक अधिक से अधिक स्कूलों का जो एक परिसर में नहीं है उसे भी युक्तियुक्त करण किया ताकि शिक्षक परेशान हो तथा कुरूद में अपना नियम चलाकर कुरूद के चार स्कूलों के अंगेजी व्याख्याताओं को हटाया गया है जबकि धमतरी नगरी मगरलोड में उसी दर्ज़ संख्या पर नहीं हटाया गया है एवं शासन का निर्देश है शिक्षक विहीन स्कूलों को शिक्षक व्यवस्था किया जाए पर सेजेश कुरूद के गणित जीव विज्ञान संस्कृत के सभी व्याख्याताओ को बाहर किया गया है उस स्कूल में अभी लगभग 300 विद्यार्थी हैं शिक्षको का कोई व्यवस्था नहीं किया गया है इस प्रकार गणित के दोनों विज्ञान के दिनों व संस्कृत के शिक्षक को हटा दिया गया है वहा इस विषय के शिक्षक ही नहीं है ब्लाक में पद रहते हुए शिक्षकों को अन्य जिले में भेजा गया पद को झुपाया गया सहायक शिक्षक बहनों को ब्लाक में स्थान रहते हुए अन्य ब्लाक भेजा गया कुछ सहायक शिक्षक का अभी अभी दिव्यांग मेडिकल प्रमाण पत्र बनवाए हैं उनसे सेटिंग कर वरिष्ठ शिक्षकों को अतीशेश बनाया गया जबकि प्रारंभ से जी दिव्यांग है उसे ही राहत देने नियम में उल्लेख है इस प्रकार शिक्षकों को केवल और केवल हताश व परेशान करने के दृष्टि कोण से कार्य करने वाले एवं मनमानी करने वाले बी ई ओ को हटाते हुए उनके विरूद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर आज विरोध प्रदर्शन किया गया इस अवसर पर साझा मंच के प्रवक्ता हुलेश चंद्राकर ब्लाक संचालक हुमन चंद्राकर दिनेश कुमार साहू लुकेशराम साहू पुरुषोत्तम निषाद राम दयाल साहू फालेश्वार कुर्रे मिथलेश कंवर मनीष देव वर्मा हेमलाल साहू शिप्रा जन्नोजे वर्षा केला भावना द्विवेदी वासंती देवांगन उषा लहरे उषा साहू मधु दीवान मीरा चंद्राकर भारती शेंद्रे योगेश चंद्राकर प्रमोद सिन्हा नेत राम साहू अगेश्वर चंद्राकर कोमल राम साहू यशवंत साहू टोपेश साहू पितेश साहू महेश कुमार कंवर रामेश्वर साहू कुंभकरण साहू पंच राम ध्रुव हेमंत कुमार हिरवानी भूपेंद्र कुमार साहू देव नारायण ध्रुव नवनीत चंद्राकर लक्षमी नाथ कौर हरिशंकर सेन महेन्द्र कुमार साहू प्रदीप सोनबेर सतीश कुमार साहू हेमलाल साहू गीतांजलि सिंहा पारेश्वरी साहू कविता साहू ममता वारर्दे चन्द्र हास देवांगन लक्ष्मी नाथ जोशी ताराचन्द्र साहू संजय कुमार साहू खिलेश्वर साहू अभिषेक सिंह शंकर दास मानिकपुरी कोमल साहू अश्वनी सिंहा घनशयाम कौशिक खीलेश्वर साहू*