दलदल में बदल गया है खंरेंगा- कोलियारी मार्ग फिर भी नहीं रुक रही है अवैध उत्खनन चालू है ओवरलोड हाईवा
*धमतरी* -: खंरेगा कोलियारी जोरातराई मार्ग की स्थिति इतनी दयनीय हो गई है कि अब उसमें पैदल चलना भी दूभर हो गया है लेकिन रेत माफियाओं द्वारा एनजीटी के नियमों का खुला उल्लंघन किया जा रहा है बरसात में खदान बंद कर दिए जाने के सख्त निर्देशों का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन हो रहा है जिससे कभी भी जन आक्रोश फूट पड़ेगा यहां तक की सड़कों में अभी भी ओवरलोड हाईवा चल रहे हैं आज जागरूक ग्रामीणों ने हाईवा चालकों को रोक कर सख्त हिदायत दी की बरसात में सड़क कम से कम पैदल चलने के लायक रहें क्योंकि सड़कों में हो गए बड़े-बड़े गड्ढों में पानी भर गए हैं तथा कहां गया है कि सड़क को बचाने के लिए अब एक मात्र विकल्प खदानों को बंद कर भारी वाहनों को निषेध करना है सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीणों की एक बैठक भी आहूत की जा रही है जिसमें सड़क के लिए आर-पार की लड़ाई के संबंध में निर्णय लिया जाएगा कहा तो यहां तक जा रहा है कि विधानसभा के मानसून सत्र में सड़क की मांग को लेकर 32 गांव के ग्रामीण राजधानी पैदल कुछ करेंगे क्योंकि अब सब्र की सीमा समाप्त हो चुकी है जन संघर्ष ही सड़क निर्माण के लिए एकमात्र रास्ता बचा हुआ है सड़क निर्माण संघर्ष समिति के दयाराम साहू हिरेंद्र साहू परमेश्वर साहू निरंजन साहू कुलेश्वर गीतेश्वरी, तुलेश्वर , ओमप्रकाश, ऋषि चक्रधारी, शेखन साहू, गौतम, तमेसव्रर्, शिव, भगवती विश्वकर्मा ने कहा है कि अब चरणबद्ध तरीके से शासन प्रशासन का ध्यान क्षेत्र के इस बहुप्रतीक्षित मांग एवं गंभीर समस्या की ओर आकर्षित कराने के लिए आंदोलन का रास्ता अख्तियार करेंगे इस के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई आगामी विधानसभा चुनाव के समय गंभीर निर्णय लिया जा सकता है जिसकी संपूर्ण जवाबदेही प्रशासन की होगी।