-->

इस गांव के महिला पंच ने किया ऐसा कार्य, हो रही प्रशंसा

इस गांव के महिला पंच ने किया ऐसा कार्य, हो रही प्रशंसा
धमतरी - धमतरी जिले के आदर्श ग्राम डोमा के नवनिर्वाचित पंच वंदना योगेंद्र साहू ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने शपथ ग्रहण लेने के पश्चात अपने वार्ड सड़क को कीचड़ और गड्ढा मुक्त बनाने के लिए, अपने मेहनत के अमूल्य धन से मुरूम डलवाकर, अपने वार्ड और गांव के विकास में योगदान दिया है। उनके इस नेक कार्य का, पूरे गांव में चर्चा का विषय है। अभी वर्तमान नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचों के लिए भी शिक्षा हैं। आज राजनीति में आने का उद्देश्य केवल पैसा कमाना रह गया हैं। लेकिन असल में राजनीति का उद्देश्य जन सेवा होता है।