-->

*हिंदू जागरण मंच नगरी ने घायल गौ माता की सेवा किया*

*हिंदू जागरण मंच नगरी ने घायल गौ माता की सेवा किया*

*ग्राम बिरगुड़ी के बस स्टैंड पर एक अग्यात वाहन ने एक गाय को ठोकर मारी और गाय बुरी तरह से घायल हो गए और इसकी जानकारी अखिलेश साहू ने हिंदू जागरण मंच को दिया गया और संगठन के लोग उस स्थान पर पहुंच गया और हिंदू जागरण मंच के द्वारा पशु चिकित्सक को बुलाया गया इंजेक्शन और मलहम गाय को लगाया गया इस दौरान हिंदू जागरण मंच खंड नगरी संयोजक करण सेन,सह संयोजक शिवांश साहू, मोहित जैन, सतीश भास्कर, केशव साहू, गिलवील, जीवन साहू, कुलेश यादव, यशवंत देवांगन मौजूद रहे*