-->

डिप्रेशन मे आये पिता ने फावडे से पहले अपने 6 साल के बेटे को मारा फिर खुद लगा ली फांसी, मामला ग्राम बोड़रा का,पत्नी से काफ़ी परेशान था युवक, शराब को बना लिया था अपना साथी, अर्जुनी पुलिस जांच मे जुटी

डिप्रेशन मे आये पिता ने फावडे से पहले अपने 6 साल के बेटे को मारा फिर खुद लगा ली फांसी, मामला ग्राम बोड़रा का,पत्नी से काफ़ी परेशान था युवक, शराब को बना लिया था अपना साथी, अर्जुनी पुलिस जांच मे जुटी
धमतरी -धमतरी से लगे ग्राम बोड़रा स मे रामनवमी की शाम एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जिसमे एक पिता ने अपने ही बेटे की जान लेकर खुद आत्महत्या कर लिया,
     मृतक पिता गोपेश्वर साहू अपने बेटे हेयांश साहू और पत्नी भूपेश्वरी साहू के साथ रहता था, गोपेश्वर साहू का व्यवहार गांव के सभी लोगो के साथ काफ़ी अच्छा था,चॉइस सेंटर व दूध डेयरी चलाकर वे और उसकी पत्नी अपना जीवन यापन कर रहा था, इसके अलावा उसका बड़ा भाई और माँ भी दुनिया से चल बसे थे उनके पिता भी उनसे अलग रहकर रह रहे थे,इसी बिच अपनी पत्नी से कई सालो से काफ़ी परेशान रहने लगा था जिसके बाद वह शराब को अपना साथी बना लिया, गोपेश्वर साहू अपने 6 साल के बेटे हेयांश से बहुत ज्यादा प्यार करता था, जैसे जैसे वे अपनी पत्नी से परेशान रहने लगा गोपेश्वर का शराब सेवन भी बढ़ने लगा इसी बिच उसकी घर की स्थिति भी ख़राब हो गई और डेयरी व चॉइस सेंटर को बंद कर दिया, उसकी पत्नी अब बाहर काम पे जाने लगी, गांव के कुछ लोगो ने बताया की उसकी पत्नी राइसमिल के मालिक के यहाँ खाना बनाने जाती थी और राइसमिल के मालिक द्वारा उसे नई स्कूटी भी दिया गया था, जिसकी  वजह से और ज्यादा परेशान हो गया, बार बार गोपेश्वर साहू द्वारा अपनी पत्नी को समझाने के बाद भी उनकी पत्नी उसकी बात नहीं मानी, लगातार डिप्रेशन और शराब सेवन की वजह से गोपेश्वर साहू ने बड़ा कदम उठाने का सोच लिया,,जिसके बाद रामनवमी की शाम ज़ब अधिकांश लोग गांव के पूर्व सरपंच के बेटे के बारात गये थे और खाना खाने के समय जैसे ही पता चला की गोपेश्वर साहू ने अपने बेटे को मारकर खुद आत्महत्या कर लिया है लोग अचंभित रह गये, आश्चर्य उन्हें इस बात का था की गोपेश्वर ने अपने बेटे को क्यों मारा क्यों की गांव के ज्यादातर लोग उनके घर परिवार के विवाद को लगातार देख सुन रहे है, वही गांव के कुछ लोगो ने बताया की हप्ते भर पहले गोपेश्वर साहू और उनके पिता पंच राम साहू और कुछ लोगो के द्वारा उनकी पत्नी और सम्बंधित युवक को समझाया गया था बार बार समझाने के बाद भी उनकी पत्नी व युवक अपनी हरकतों से बाज नहीं आया जिससे, गोपेश्वर साहू लगातार डिप्रेशन में जाता गया,जिसके बाद गोपेश्वर साहू ने अपने बेटे हेयांश जिससे वे सबसे ज्यादा प्यार करता था उसका भविष्य के बारे मे सोचते हुवे वे व्याकुल हो गया और शाम को फावडे से पहले अपने बेटे के सीने मे दो चार वार किया और सर के पीछे मे एक वार से अपने बेटे को अपने ही हाथो मारकर, केबल वायर से खुद फ़ासी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया, घटना के बाद पुरे गांव के लोग जमा हो गये, मृतक गोपेश्वर साहू के मौत से आहात चचेरे भाइयों ने आकर उनकी पत्नी को खरी खोटी भी सुनाई एक घंटे बाद अर्जुनी पुलिस मौके पर पहुंचे हो वे भी उनकी कहानी सुन दंग, आगे अर्जुनी पुलिस की कार्यवाही जारी है चरित्र शंका को लेकर काफ़ी बाते सामने आईं है, फिलहाल मृतक की पत्नी को अस्पताल ले जाया गया है,बाप बेटे के मौत के बाद गांव मे शोक का माहौल है