*हिन्दू जागरण मंच ने आतंकियों का घड़ी चौक में पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया*
*घायलों एवं दिवंगत आत्माओं के लिए दीप जलाकर ईश्वर से प्रार्थना किया_सर्व समाज धमतरी*
*हिंदू जागरण,मंच धमतरी ने सर्व समाज को लेकर जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा निर्दोष निहत्थे पर्यटकों एवं विदेशी सैलानियों के ऊपर हमला कर अपनी कायरता को जग जाहिर किया है ।जिसका हिंदू जागरण मंच धमतरी एवं सर्व समाज कड़ी शब्दों में निंदा करता है तथा भारत सरकार के माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी से सर्व हिन्दू समाज एवं जागरण मंच धमतरी अपनी बात कही की कब तक हिंदू समाज आतंकी हमलों पर मृतकों के लिए सड़कों पर कैंडल लेकर शोक संवेदना व्यक्त करते रहेगा अब आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देना होगा उनके घर में घुसकर मारना होगा आतंकी एक विशेष समुदाय को लक्ष्य कर सनातन संस्कृति को मिटाने का प्रयास कर रहा है। लेकिन कभी भी वहां सफल नहीं हो पाएगा भारत शांति चाहता है युद्ध नहीं उकसाने का प्रयास न करें भारत में सर्व धर्म के मानने वाले लोग रहते है जिसका भारत सम्मान करता है ।आतंकी भारत की धैर्य की परीक्षा न ले अन्यथा भारत की सेना मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तत्पर है ऐसे जवाब मिलेगा कि नामोनिशान नहीं मिलेगा भारत के युवा अपनी भारत मां की रक्षा के लिए सदैव तत्पर है आतंकियों की भारत के जवानों से सीधे मुकाबला करने की उनकी हिम्मत नहीं है हिंदू जागरण धमतरी सर्व समाज को लेकर नगर के घड़ी चौक में आतंकियों का पुतला दहन कर समाज के माध्यम से अपनी आक्रोश व्यक्त किया । आतंकी हमले में मारे गए एवं घायलों लोगों के लिए दीप जलाकर शीघ्र स्वास्थ्य कामना एवं दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया ।श्रद्धांजलि सभा में हिंदू जागरण से प्रदेश युवा प्रमुख दीपक सिंह ठाकुर सर्व समाज अध्यक्ष दीपक सिंह लखोटिया हरजिंदर छाबड़ा ,पवन अग्रवाल, जिले के वरिष्ठ समाजसेवी मोहनलाल साहू , क्रीड़ा भारती से लक्ष्मण पहलवान, राकेश साहू,प्रवीण साहू प्रदेश पदाधिकारी हिंदू जागरण मंच जिला संयोजक पुरुषोत्तम निषाद सह संयोजक डाकेश्वर साहू , प्रतीक साहू, चित्रेश साहू ,जिला दायित्व वान,आशीष शर्मा , सत्यम सिन्हा, तुषार साहू, भेदू प्रकाश साहू, करण सेन,भीष्म साहू ,गुलशन गर्ग,नगर के दायित्व वान अमित सोना,आयुष पात्र,डाकेश साहू,कमल नारायण साहू,संजीव चक्रधारी,गौतम साहू, धनंजय बघेल,भाग मणि साहू,योगेश पटेल,परमानंद नेताम,अमन बघेल,कोमल सार्वा ,अविनाश दुबे, प्रिंस जैन दिग्विजय ठाकुर,देवेंद्र साहू, संजीव चक्रधारी,गौतम साहू, चोखे लाल,सतीश एवं नगर के बड़ी संख्या में समाजसेवी तथा हिन्दू समाज समाज के युवा उपस्थित होकर श्रद्धांजलि अर्पित किए*