शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला डोमा में शाला प्रवेश उत्सव एवं साइकिल वितरण में उपस्थित हुए जिला पंचायत सदस्य एवं जनपद सदस्य
शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला डोमा में शाला प्रवेश उत्सव व सायकिल वितरण धूमधाम से मनाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य दमयंतीन साहू और अध्यक्षता जनपद सदस्य जागेश्वरी राकेश साहू ने की, सबसे पहले मां सरस्वती की वंदना कर दीप प्रज्वलित किया गया, तत्पश्चात बच्चों का टीका लगाकर, मिठाई खिलाकर पुस्तक वितरण किया गया साथ ही लड़कियों को साइकिल वितरण किया गया जिससे सभी बच्चियों के चेहरे खिल उठे।
अपने उद्बोधन में जिला पंचायत सदस्य दंमयतिन साहू ने कहा कि आज के बच्चे हमारे भविष्य के कर्णधार हैं हमारे देश का भविष्य हमारे बच्चों को हाथों में हैं अच्छे से पढ़ाई कर देश को मजबूत अर्थव्यवस्था बनाना आप सभी के कंधों पर है। जनपद सदस्य जागेश्वरी साहू ने कहा कि सभी को एक लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करना है, सभी को अनुशासन में रहना है, रचनात्मक कार्यों में भी अग्रणी रहना है, दृढ़ इच्छाशक्ति से ही शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाया जा सकता है, समाज में श्रेष्ठ कार्य करने के लिए श्रेष्ठ शिक्षा की अति आवश्यकता है।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप सरपंच लक्ष्मीनारायण बंजारे, शाला विकास समिति के अध्यक्ष बृजभान साहू, पूर्व सरपंच मोतीलाल, पूर्व सरपंच राकेश साहू, केशव साहू, श्याम लाल साहू शासकीय उच्च माध्यमिक शाला के प्राचार्य श्रीमती सिन्हा मैडम, आर के साहू सर, गजेंद्र सर एवं शिक्षक गण एवं सभी विद्यार्थी गन उपस्थित हुए।