-->
Flash News

" हिंदुत्व टीवी में पत्रकारों की टीम 24 घंटे छत्तीसगढ़ समेत देश की बड़ी व महत्वपूर्ण खबरे पोस्ट करती है। हमारे टीम के द्वारा दी जाने वाली सभी खबरें या जानकारियां एक विशेष टीम के द्वारा गहन संसोधन (रिसर्च) के बाद ही पोस्ट की जाती है . .... CALL 9685644537

सड़क मरम्मत हेतु खनिज न्यास निधि से राशि मांगने संघर्ष समिति की अगुवाई में कलेक्ट्रेट पहुंचे जनप्रतिनिधिगण

*सड़क मरम्मत हेतु खनिज न्यास निधि से राशि मांगने संघर्ष समिति की अगुवाई में कलेक्ट्रेट पहुंचे जनप्रतिनिधिगण*

*जनहित के लिए आम जनमानस को लेकर सड़क की लड़ाई लड़ने के लिए हैं हम तैयार -:पं.राजेश शर्मा*

*जनसमस्या के निराकरण हेतु जनप्रतिनिधि के रूप में रहेंगे सदैव समर्पित व संघर्षरत-: गितेश्वरी साहू*
*धमतरी* -: महानदी के तट में स्थित गांवो को एक दूसरे से जोड़ने वाली प्रमुख एकमात्र मार्ग जो वहां के रेत खदानों से निकलने वाली रेत से भरी हुई हाईवा वाहनों के कारण पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो गई है सड़क का नामोनिशान नहीं है ऐसी स्थिति में वहां के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण तथा चौड़ीकरण के लिए संघर्ष का सूत्रपात किया है इसी कड़ी में मेन सड़कों में स्थित लगभग 15 ग्राम पंचायतों के सरपंचों तथा जनपद सदस्यों के द्वारा कलेक्टर जनदर्शन में उनके प्रतिनिधि डिप्टी कलेक्टर दीप्ति राज से समाजसेवी एवं धर्म प्रेमी पंडित राजेश शर्मा नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा तथा संघर्ष समिति के संयोजक हिरेंद्र साहू ऋषभ देवागन, हेमंत चनद्राकर के साथ पहुंचकर सड़क निर्माण संघर्ष समिति की अगुवाई में मांग की है कि सड़क को कम से कम आने जाने के लायक बनाने हेतु उसका मरम्मत करें खनिज न्यास निधि की राशि से किया जावे गौरतलब है कि इस क्षेत्र मे कोलयारी, कानीडबरी+अमेठी लवणकिशोर साहू,कलारतराई+बंजारी चन्द्र प्रकाश सिन्हा,परसुली,दर्रीगीतेश्वरी निरंजन साहू, खंरेगा अमरीका ध्रुव,सारगंपुरी देवपुर अवनींद्र ध्रुव, ढीमर टिकूर नयागांव मोहिनी गोपी किशन पांडे, सेमरा राधिका केशव साहू,बारना ललिता मोतीलाल ध्रुव,सिवनी, सहित अन्य ग्राम पंचायत स्थित है तथा दो जनपद क्षेत्र अवनेद्र साहू, गोपाल साहू सभी की सीमा यही पड़ता है ग्राम वासियों के जन दबाव तथा निरंतर हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए सभी जनप्रतिनिधि ने मांग की है कि गांव में हमें जनता के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है इसलिए नए रोड के बनते तक कम से कम रिपेयरिंग तो कर दिया जाए इन जनप्रतिनिधियों के द्वारा ही बीते दिनों विधानसभा तक पदयात्रा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया गया था। संघर्ष समिति के प्रमुख सलाहकार पंडित राजेश शर्मा ने कहा है कि आम जनता के हित के लिए सड़क की लड़ाई लड़ने के लिए हम सभी लोग तैयार हैं जनहित की इस लड़ाई में पूरे क्षेत्रवासियों का सहयोग ही हमारा संभव है वही सरपंच तथा संयोजिका गीतेश्वरी निरंजन साहू ने हम जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र की जनता के इस गंभीर समस्या के प्रति पूरी संवेदनशीलता के साथ समर्पित भाव से शासन प्रशासन को जगाने के लिए सदैव आगे आते रहेंगे।

anutrickz

"हिंदुत्व टीवी"

@topbharat

TopBharat is one of the leading consumer News websites aimed at helping people understand and Know Latest News in a better way.

GET NOTIFIED OUR CONTENT