-->
Flash News

" हिंदुत्व टीवी में पत्रकारों की टीम 24 घंटे छत्तीसगढ़ समेत देश की बड़ी व महत्वपूर्ण खबरे पोस्ट करती है। हमारे टीम के द्वारा दी जाने वाली सभी खबरें या जानकारियां एक विशेष टीम के द्वारा गहन संसोधन (रिसर्च) के बाद ही पोस्ट की जाती है . .... CALL 9685644537

*थाना खल्लारी क्षेत्रांन्तर्गत ग्राम मुहकोट-आमझर के जंगल में हुई पुलिस, नक्सली मुठभेड़*▪️ *पुलिस,नक्सली मुठभेड़ में एक नक्सली का शव हुआ बरामद*


▪️ *थाना खल्लारी क्षेत्रांन्तर्गत ग्राम मुहकोट-आमझर के जंगल में हुई पुलिस, नक्सली मुठभेड़*
▪️ *पुलिस,नक्सली मुठभेड़ में एक नक्सली का शव हुआ बरामद* 
▪️ *मौके पर से 01 नग एस०एल०आर० हथियार, 02 मैग्जीन व 15 नग जिन्दा कारतूस, नक्सली साहित्य व अन्य सामग्री हुआ बरामद* 
▪️ *पुलिस अधीक्षक धमतरी नक्सल अभियान में शामिल होकर स्वयं पुलिस सर्चिंग टीम को कर रहे थे लीड* 

▪️ *क्षेत्र में नक्सल विरोधी सर्चिंग अभियान लगातार रहेगी जारी* 

▪️ धमतरी जिले में विगत कुछ माह से व्यापक नक्सल विरोधी अभियान संचालित किये जा रहे हैं।
 इसी क्रम में दिनांक 23.06.2024 को ग्राम मुंहकोट-आमझर के जंगल में सर्चिंग अभियान डीआरजी धमतरी द्वारा संचालित किया जा रहा था।
अभियान के दौरान करीबन 15.30 बजे मुंहकोट- आमझर के जंगल में पूर्व से एम्बुश लगाकर बैठे नक्सलियों द्वारा पुलिस पार्टी को जान से मारने एवं हथियारों को लूटने की नीयत से स्वचालित हथियारों से अंधाधुन्ध फायरिंग किया गया। 

▪️ पुलिस सर्चिंग टीम द्वारा सुरक्षार्थ त्वरित आड़ लेकर नक्सलियों को फायरिंग बंद करने तथा आत्मसमर्पण करने की चेतावनी देने पर भी नक्सलियों द्वारा लगातार फायरिंग जारी रखा गया। पुलिस पार्टी के पास अन्य कोई विकल्प न होने पर आत्मसुरक्षार्थ फायरिंग किया गया।
 करीबन एक घंटे रूक-रूककर दोनो तरफ से फायरिंग होती रही। 

▪️ फायरिंग रूकने के बाद पुलिस सर्चिंग पार्टी द्वारा जंगल में आसपास सर्चिंग किया गया। 
सर्चिंग के दौरान एक नक्सली का शव बरामद हुआ, जिसके पास ही एक एस०एल०आर० रायफल मैग्जीन सहित जिसमें 07 नग जिन्दा कारतूस एवं उसके पिट्ठू में एस०एल०आर० की एक मैग्जीन जिसमें 08 नग जिन्दा कारतूस, नक्सली साहित्य, कॉरडेक्स वायर, टूल बॉक्स (हथियार संबंधी), एक मल्टीमीटर, मोबाईल चार्जर, दवाईयां सहित अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद हुई है। 
बरामद नक्सली साहित्य एवं सामग्री से और भी कई बडे़ खुलासे हो सकते हैं।  

▪️ मृत नक्सली की पहचान अरूण मण्डावी, सीतानदी एरिया कमेटी सदस्य एवं कमाण्डर, रावस समन्वय कमेटी के रूप में हुई है। 
मृत नक्सली के उपर शासन द्वारा 05 लाख रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। 

▪️ पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज श्री अमरेश मिश्रा के दिशा निर्देश व पुलिस अधीक्षक धमतरी श्री आंजनेय वार्ष्णेय के नेतृत्व में लगातार नक्सल विरोधी अभियान चलाया जा रहा है। धमतरी पुलिस के लगातार सर्चिंग अभियान व दबाव के चलते नक्सलियों का हौसला पस्त हुआ है। 

▪️ *मृत नक्सली की जानकारी -* 
मृत नक्सली का नाम - अरूण मण्डावी  
वर्तमान पद - कमाण्डर, रॉवस समन्वय कमेटी एवं सदस्य सीतानदी एरिया कमेटी
घोषित ईनाम - रूपये पांच लाख 
पत्नी का नाम - आरती, सदस्य रावस समन्वय कमेटी 

▪️ *उक्त नक्सली की गतिविधियां* :-
 वर्ष 2021 के माह फरवरी में माड़ क्षेत्र से दादरगढ़, निसानार, तिरयारपानी जिला कांकेर होते 30 माओवादियो का दल सीतानदी क्षेत्र मे आये थे जिस दल मे वर्तमान रावस समन्वय कमेटी कमाण्डर/एसीएम अरूण मण्डावी पत्नि आरती भी शामिल थे। सभी सीतानदी क्षेत्र के एकावरी जंगल में वर्तमान धमतरी-गरियाबंद-नुआपाड़ा डिवीजन चीफ/एस०जेड०सी०ए०:- सत्यम गावड़े के द्वारा उक्त माओवादियो का कार्य क्षेत्र का विभाजन किया गया जिसमें वर्तमान रावस समन्वय कमेटी कमाण्डर/एसीएम अरूण मण्डावी पत्नि आरती दोनो को सोनाबेड़ा क्षेत्र के एस०डी०के० एरिया कमेटी क्षेत्र मे चले गये। 
माह नवम्बर-दिसम्बर वर्ष 2022 मे उड़ीसा सोनाबेड़ा क्षेत्र से जिला धमतरी (छ०ग०) मे अरूण मण्डावी पत्नी आरती दोनो सीतानदी क्षेत्र मे आकर सीतानदी/रावस समन्वय एरिया कमेटी के सदस्य के रूप मे कार्य कर रहे थे और अरूण मण्डावी को माह दिसम्बर वर्ष 2023 में रावस समन्वय कमेटी का कमाण्डर बनाया गया। 

▪️ *पूर्व में की गई घटना* :-
सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि यह नक्सली :-
(01) माह अप्रेल-मई वर्ष 2022 मे उड़ीसा राज्य के सोनाबेड़ा क्षेत्र के ग्राम भालूडीही के जंगल मे पुलिस-नक्सली मुठभेड़ मे शामिल था। 
(02) उड़ीसा राज्य के सोनाबेड़ा क्षेत्र के ग्राम मटावेड्डा तथा ग्राम ताराझर के राजाडेरा जंगल मे हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ मे शामिल था। 
(03) दिनांक 12.04.2024 के एकावारी जंगल मे हुई पुलिस नक्सली मुठभेड़ में वर्तमान रावस समन्वय कमेटी कमाण्डर/एसीएम अरूण मण्डावी पत्नि आरती दोनो शामिल थे जिस सम्बन्ध में थाना बोराई में अप०क्रं० 09/2024 धारा 147,148,149,307 भादवि० 25,27 आर्म्स एक्ट विधि विरूद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम की धारा 10,13(1),16(क),38(2),39(2) पंजीबद्ध है।

anutrickz

"हिंदुत्व टीवी"

@topbharat

TopBharat is one of the leading consumer News websites aimed at helping people understand and Know Latest News in a better way.

GET NOTIFIED OUR CONTENT