*दुर्घटना को आमंत्रित कर रही अछोटा पुल के मरम्मत के लिए किया गया ध्यानाकर्षण,*
*आवागमन हेतु खतरनाक हो रहे पुल के गड्ढे पर हो क्रांकटीकरण,नहीं तो घटेगी बड़ी दुर्घटना -: दयाराम साहू*
*धमतरी-* नगरी को धमतरी से जोड़ने वाली मार्ग पर महानदी में निर्मितअछोटा पुल की हालत इतनी खराब हो गई है कि अब सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जो दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहे हैं जिस पर भारतीय जनता पार्टी सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता दयाराम साहू द्वारा विभागीय मंत्री अरुण साव एवं लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी तथा जिला प्रशासन को ध्यान आकर्षित करते हुए कहा है कि पल की हालत इतनी खतरनाक हो गई है कि कभी भी कोई भी बड़ी दुर्घटनाएं घट सकती है जिसके लिए संबंधित विभाग अति शीघ्र कदम उठाते हुए बड़े बड़े गड्ढे को क्रांकटीकरण के माध्यम से भरा जाए नहीं तो वर्तमान में गिर रहे मूसलाधार बारिश से पुल का वहां हिस्सा झील हो जाएगा और कभी भी बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती है श्री साहू ने आगे कहा है कि पुल की अवधि भी समाप्त हो चुकी है इसलिए भविष्य में नए पुल के निर्माण की भी आवश्यकता है जिसके लिए भी संबंधित लोक निर्माण विभाग को प्रकलन तैयार कर शासन को प्रेषित किया जाना चाहिए।