*विश्व हिंदू परिषद, धमतरी प्रखंड का षष्टीपूर्ति स्थापना दिवस ग्राम कंडेल में मनाया गया*
इस वर्ष विश्व हिंदू परिषद अपना 60 वर्ष पूर्ण कर षष्ठिपूर्ति स्थापना के रूप में सम्पूर्ण देश में मना रहा है। इसी क्रम में आज धमतरी प्रखंड के ग्राम कंडेल में विश्व हिन्दू परिषद षष्ठिपूर्ति स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आज कार्यक्रम में सभी ग्राम के समस्त नागरिकों ने एवं धमतरी प्रखंड के सभी ग्राम के ग्रामीण कार्यकर्ता तथा जिला के समस्त गणमान्य नागरिक एवं वरिष्ठगण शामिल हुए। कार्यक्रम भव्य शोभायात्रा के साथ आरम्भ हुआ, जिसमें ग्राम के मातृशक्तियो ने बढ़ चढ़ के हिस्सा लिया, बच्चों में भी काफी उत्साह देखा गया। शोभायात्रा पश्चात समस्त अतिथियों का सम्मान मंच के माध्यम से किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित कार्यक्रम के संत श्री बालक दास जी के सानिध्य में, मुख्य वक्ता श्री सुबोध राठी जी, मुख्य अतिथि श्री जे.आर.साहू जी, विशिष्ट अतिथि संत श्री मणि दास साहेब जी एवं खेदुराम भारती जी का सुंदर उद्बोधन सभी को सुनने का अवसर प्राप्त हुआ।उद्बोधन के माध्यम से विश्व हिन्दू परिषद के इतिहास से लेकर उपलब्धि तक की सम्पूर्ण यात्रा जनमानस के बीच पहुँचाया गया। कार्यक्रम के अंत तक संपूर्ण कंडेल ग्राम जय श्री राम के नारों से गूंज उठा एवं उपस्थित सभी लोग हिंदुत्व का एक नया जोश लेकर अपने गंतव्य को वापस लौटे। कार्यक्रम में विश्व में परिषद बजरंग दल के राजीम विभाग के विभाग संगठन मंत्री तथा धमतरी प्रखंड के समस्त कार्यकर्ता एवं जिला के समस्त दायित्ववान कार्यकर्ता मौजूद रहे।
🙏🏻🚩 *जय श्रीराम* 🚩🙏🏻