उमेश साहू पहले ओबीसी समाज की संवैधानिक अधिकारों को सुरक्षित कर लें फिर एससी-एसटी वर्ग की चिंता करना
बसपा नेता व पूर्व जिला अध्यक्ष आशीष रात्रे ने मीडिया में दिये एससी-एसटी वर्ग के उनके बयान की निंदा की है साथी उनके दिये गये बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा है कि पहले साहू जी अपने समाज ओबीसी समाज के संवैधानिक अधिकारों की चिंता करें।आज पूरे भारत देश में पिछड़ों वर्गों की सामाजिक दशा व दिशा कैसे है उन पर चिंता करें। सबसे पहले तो बता दूं कि आरक्षण आर्थिक आधार पर नहीं लागू किया गया था यह सामाजिक गैर बराबरी भेद-भाव के आधार पर लागू हुआ था। आज गाय,बैलों,की गिनती हो रही है लेकिन हमारे पिछड़ों वर्गों की गिनती नहीं हो रही है उसपर अपने पार्टी का क्या कहना है वो स्पष्ट करें। दूसरे तरफ छत्तीसगढ़ प्रदेश में पूर्व सरकार व्दारा पिछड़े वर्ग को 27% आरक्षण की घोषणा की गयी थीं उस पर वर्तमान सरकार क्या कर रहे हैं उन बातों को समाज को अवगत करों। जो पिछड़े वर्ग कि विकास नहीं चाहते ऐसे 40 लोग छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में याचिका दायर की है सीधे तौर पर ओबीसी समाज के संवैधानिक अधिकारों का आरक्षण का विरोध कर रहे हैं
आज एससी-एसटी वर्ग में इतनी जागरुकता आ गयी है कौन सही गलत का पहचान कर रहे हैं इसमें आपस में फूट डालने की कोशिश मत करो।