*नगर पंचायत आमदी में भव्या गणेश महोत्सव पर झांकी प्रतियोगिता 17 सितम्बर को*
नगर पंचायत आमदी में 17 सितंबर को स्टार युवा संगठन एवं समस्त नगर पंचायत आमदी के तत्वाधान में भव्य गणेश झांकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें समस्त क्षेत्र वाशी सादर आमंत्रित हैं अत्यंत हर्ष का विषय है कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष स्थल सजावट एवं भव्य झांकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें आप सादर आमंत्रित हैं स्थल सजावट के लिए प्रवेश शुल्क 501 रू प्रथम पुरुस्कार 10001 रूपये, द्वितीय पुरुस्कार 7001 रूपये, तृतीय पुरुस्कार 5001रूपये, 3001 रूपये व भव्य झांकी वर्ग के लिए प्रथम पुरुस्कार 7001 रूपये, द्वितीय पुरुस्कार 5001 रूपये, तृतीय पुरुस्कार 3001 रूपये, चतुर्थ पुरुस्कार 2001 रूपये है | आयोजित स्टार युवा संगठन एवं नगर पंचायत आमदी, स्थान - हाई स्कूल मैदान आमदी, दिनांक -17 सितम्बर दिन - मंगलवार