*विश्व हिंदू परिषद, मगरलोड प्रखंड ने मनाया 60 वां स्थापना दिवस*
हिंदू एक रहेंगे तो, नेक रहेंगे
बाटेंगे तो काटेंगे- राजीव लोचन महाराज
विश्व हिंदू परिषद, मगरलोड प्रखंड का आज 60 वां स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुवात सुबह राम भक्तों एवं विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने देशभक्ति एवं राम भक्ति के सुमधुर भजनों के साथ बाइक यात्रा निकाल कर नगर में हिंदुत्व का संदेश देते हुए किया। इसके पश्चात मंचीय कार्यक्रम में सर्वप्रथम भारत माता,श्री राम दरबार की छाया चित्र में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजीव लोचन जी महाराज जी ने दीप प्रज्वलन किया। अपने उद्बोधन में संत राजीव लोचन जी महाराज ने वर्तमान समय में हिंदू समाज और राष्ट्र की एकता में हिंदुओं के समर्थ एवं शक्ति का वर्णन किया। उन्होंने प्राचीन काल के अनेक उदाहरण से यह समझाया कि शास्त्र के साथ-साथ शस्त्र की पूजा करना एवं रखना आवश्यक है।उन्होंने वर्तमान समय में लोगों के केवल धन अर्जन करने की प्रवृत्ति पर तंज करते हुए यह कहा की धर्म रहेगा तभी तुम्हारी रक्षा हो सकती है अर्थ से रक्षा नहीं हो सकती है । देवरहा बाबा के द्वारा प्रदत्त विश्व हिंदू परिषद के धर्मो रक्षति रक्षित के सूत्र वाक्य पर अपनी विचार रखेंऔर कहा कि हम एक रहेंगे तो नेक रहेंगे बाटेंगे तो काटेंगे।उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद सेवा सुरक्षा और संस्कार के मानवीय मूल्यों को लेकर राष्ट्र की रक्षा में सतत लगा हुआ है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सुरकट्टी आश्रम के संत सियागोवर्धन शरण जी व्यास ने स्थापना दिवस पर सभी कार्यकर्ता और देशवासियों को मंगलमय शुभकामना देते हुए कहा कि इसकी स्थापना यदि 60 वर्ष से पहले हो जाती तो आज देश की स्थिति अलग होती। उन्होंने कहा कि यदि हिंदू एक रहेंगे तभी इस देश का भला हो सकता है। हमारे सभी समस्याओं का हल हमारे शास्त्रों में हैं और आज हिंदू समाज में जो पीड़ा है वह समाज की एकता से ही दूर होगी जाति पाति में बैठने से हमारा विनाश ही होने वाला है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्रीमान मनसुख देवांगन जी थे। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री श्री नंददास दंडोतिया जी ने कहा की विहिप की स्थापना राष्ट्रहित धर्म हित के मूल्यों को ध्यान में रखकर श्री गुरु जी ने आज से 60 वर्ष पूर्व सन 1964 को जन्माष्टमी के दिन किया था ।आज युवाओं के विचार एवं संस्कार भी केवल राष्ट्रहित में ही होना चाहिए, जिससे हम बिखरे हुए देश को एक करके अखंड भारत का जो सपना है उसे साकार कर सके और इस राष्ट्र को परम वैभव के शिखर पर ले जाएं,नित निरतंर हिन्दू हित का कार्य होता रहे। अंत में मां भारती के आरती बहुत ही सुमधुर ढंग भागीरथी सोनकर जी ने किया। कार्यक्रम का संचालन कामता प्रसाद जी ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम में विहिप प्रांत संगठन मंत्री श्री नंददास दंडोतिया जी, राजिम विभाग संगठन मंत्री श्री चंद्रेश सोनी जी,जिला अध्यक्ष श्री संदीप अग्रवाल जी, जिला उपाध्यक्ष श्री आनंद स्वरूप मेश्राम जी, जिलामंत्री श्री रामचंद देवांगन जी, जिला सहमंत्री श्री दीपक सोनी जी, कार्यक्रम संयोजक श्री अजय साहू जी, बजरंग दल जिला संयोजक श्री रवि कुमार साहू जी, जिला सत्संग प्रमुख भागीरथी सोनकर जी, जिला सेवा प्रमुख श्री मुरलीधर जगत जी,जिला सामाजिक समरसता प्रमुख श्री तामेस्व ठाकुर,जिला गौरक्षा प्रमुख टोकेश साहू जी, जिला विशेष संपर्क प्रमुख श्री इंद्र कुमार निखिल जी, जिला प्रचार प्रमुख श्री योगेंद्र साहू जी, जिला सह संयोजिका भूमिका कोर्राम जी, युक्ति सिन्हा, टिकेश्वर मंडावी,प्रखंड संयोजिका केसरी साहू, प्रखंड सहसंयोजी का लक्ष्मी पांडे, प्रखंड अध्यक्ष सनत साहू,प्रखंड सह मंत्री धनेश्वर साहू, प्रखंड सह मंत्री अजय निषाद, प्रखंड सयोजक छत्रपाल, प्रखंड सह संयोजक तुलेंद साहू,प्रखंड सह संयोजक सेवक राम पटेल,प्रखंड गौ रक्षा प्रमुख दीपक साहू,प्रखंड बाल उपासना प्रमुख डोमेस्वर सिन्हा,नगर मंत्री विष्णु साहू,चंद्रकांत साहू,राकेश तिवारी,रोमन साहू,खिलावन साहू,निखिल सिन्हा,मोलेश साहू, हर्ष साहू, नोपाल, अविनाश साहू, विरेंद साहू, खंड मंत्री वेद व्यास साहू,खंड मंत्री ड्रोन साहू,खंड अध्यक्ष भीम यादव, खंड अध्यक्ष मोहन सिन्हा, विनय निर्मलकर, सुभाष साहू,योगेश यादव, योगेश ध्रुव,धमतरी नगर संयोजक चित्रेश साहू, प्रखंड सह संयोजक सत्यम सिन्हा, एनेश देवांगन, श्री लक्ष्मीकांत दिवेदी जी, तथा मगरलोड प्रखंड के समस्त कार्यकर्ता एवं जिला के समस्त दायित्ववान कार्यकर्ता मौजूद रहे।
🙏🏻🚩 *जय श्रीराम* 🚩🙏🏻