....*शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोसमर्रा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया*
जिसके मुख्य वक्ता डॉ गणेश प्रसाद साहू उत्कृष्ट कार्यक्रम अधिकारी रासेयो. l गजानंद साहू बाल संरक्षण विभाग बालविदूषी देवी भूमिका संतोष कुमार जैन एवं पारसमणी साहू
कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत स्वामी विवेकानंदजी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं राष्ट्रगान - राजकीय गीत तथा लक्ष्यगीत के गायन के साथ किया गया l
तत्पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना बैज लगाकर अतिथियों का स्वागत किया गया l
मुख्य वक्ता की आसंदी से डॉ गणेश प्रसाद साहू नें कहा कि --
*एनएसस , एनसीसी , स्काउट- गाईड और रेडक्रास यें हमारे विद्यालय में कुछ ऐसी गतिविधियाँ हैं जो आपके जीवन में बड़ा परिवर्तन लाती हैं ।
आगे उन्होंने अपनें जीवन के विभिन्न प्रसंगों का उदाहरण देतें हुए कहा कि --
*आभाव ही है जो व्यक्ति को आगे बढ़ना सिखाता है , यदि कष्ट हो रहा है तो एक ना एक दिन सवेरा जरूर आयेगा , रात्रि हमेशा के लिये नहीं रहती है l*
*हर बड़ी कामयाबी समय माँगती है इसलिये धैर्य का साथ कभी ना छोड़े , धैर्य रखें , चिंतन मनन करतें रहें और समय के साथ चलते रहें , गतिमान रहें , रुकें ना तो जिस चीज की आप कल्पना नहीं किये होंगे वो चीज आपको हासिल होगा , और यें चीज मैंने अपनें जीवन में अनुभव किया है l*
l
कार्यक्रम के वक्ता गजानंद साहू ने नें कहा कि -
*राष्ट्रीय सेवा योजना एक ऐसी संस्था हैं जिससे जुड़कर हम समाज , राष्ट्र , सांस्कृतिक , बौद्धिक , साहित्यिक और जीवन के हर पहलू को हम परिष्कृत और परिमार्जित कर सकतें हैं , यह महज कोई सफाई का कार्यक्रम नहीं हैं राष्ट्रीय सेवा योजना आपके व्यक्तित्व को नई ऊँचाई प्रदान करती हैं l*
*राष्ट्रीय सेवा योजना आपको एकदम एक अलग ढंग से सोचने को मजबूर करता है , आपके नेतृत्व क्षमता में नया आयाम भरता है l*कथा वाचिका देवी भूमिका ने कहा कि
आज बच्चों मे नैतिकता व्यवहार की कमी है जिसके कारण कई समस्याओं से जूझ रहे हैं। हमें हर बच्चे को संस्कार वान बनाने की जरूरत है। आगे भविष्य में एक अच्छा नागरिक बनकर देश की सेवा करे।
कार्यक्रम अधिकारी पारसमणी . साहू एवं संतोष कुमार जैन नें कहा कि -
*" एनसीसी हमें अनुशासन में रहना सिखाता है लेकिन एनएसएस के स्वयंसेवक स्वयं अनुशासित रहतें हैं। एनएसएस की नियमित एवं विशेष गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी।
विद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी वासुदेव कुमार सोनबेर नें कहा कि --
*राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य है समाज सेवा के माध्यम से व्यक्तित्व का विकास करना l*
*एनएसएस के बैज में जो लाल रंग वह उत्साह एवं ऊर्जा का प्रतीक है तथा इसका चक्र हमें बताता है कि हमें निरंतर सक्रिय रहना है l
सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ स्वयंसेवक चेतनानंद साहू,कुंदन साहू.,सौरभ, एसकुमार ,रिद्धि-सिद्धि, डोमेश्वरी, काजल सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे। l