समाज के लोगों, विभिन्न क्षेत्रो एवं ग्राम के स्नेहीजनों ने दी स्व. श्री दिवस राम पटेल को श्रद्धांजलि
श्री विजय कौशल (पटेल) श्री ठाकुर देव पुजारी, ग्राम मल्हारी के पिता जी श्री दिवस राम पटेल, मरार पटेल समाज के राजा व अध्यक्ष ( नगरी राज) का दिनांक 24.9.2024 को 94 वर्ष के उम्र में स्वर्गवास हो गया जिनका अंतिम संस्कार (श्रद्धांजलि) का कार्यक्रम दिनांक 27/09/2024 को किया गया l जिसमें बड़ी संख्या में समाज के पदाधिकारी ,सामाजिक बंधु, विभिन्न क्षेत्रो एवं ग्राम के स्नेहीजनों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई । श्री सौभाग्य चंद्र पटेल, सलाहकार मरार पटेल समाज द्वारा श्रद्धांजलि उद्बोधन में कहां कि स्व. श्री दिवस राम पटेल का जन्म 1 नवंबर 1930 को मल्हारी में हुआ था। वे उच्च विचार ,मृदु भाषी सरल ,सहज व्यक्तित्व के धनी थे। शासकीय सेवा राजस्व पटवारी के पद से सेवा निवृत होने के पश्चात मरार पटेल समाज नगरी राज में राजा व अध्यक्ष के पद पर समाज को संगठित व विकास के पथ पर ले जाने के लिए सदैव तत्पर और प्रयत्नशील रहे ,उनकी मृत्यु से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। वर्ष 1978 -79 में राज्य स्तरीय भू अभिलेख दिवस समारोह खण्डवा मध्य प्रदेश में श्रेष्ठ कार्य के लिए पुरस्कृत किया गया था l वर्ष 1997 में छत्तीसगढ़ कोसरिया मरार पटेल समाज रायपुर (म. प्र.) द्वारा समाज सेवा में उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया था l श्री वामदेव कौशल (पटेल) कार्यकारिणी अध्यक्ष पटेल समाज (नगरी राज ) द्वारा सभी स्नेहीजनों को आभार व्यक्त किया गया l
कोसरिया मरार पटेल समाज की ओर से सामाजिक पदाधिकारी - श्री वामदेव कौशल, बृजलाल पटेल, श्री मदन लाल पटेल , श्री केश कुमार पटेल, श्री शैलेंद्र कौशल, श्री ललित कौशल, श्री निर्मल पटेल, श्री रामसुंदर कौशल, श्री जे आर कौशल, श्री चैन सिंह कौशल, श्री कृपाराम पटेल ,शंकर पटेल, श्रीमती नीरा पटेल, श्री कन्हैया कौशल , श्री बिशन पटेल, श्री तिलकराम पटेल, अंजोर सिंह पटेल, श्री नेहरू पटेल, श्री सुमन पटेल ,श्री रमेश पटेल , श्री आसकरण, श्री अघनु पटेल, परमानंद पटेल, सोहन पटेल, कीर्तन कौशल, मोहन कौशल, हेमंत पटेल,
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दिनेश्वरी नेताम, श्री रवि दुबे जी, श्री महेंद्र नेताम जी, डॉ देवांगन जी, शीतला समिति भीतररास सिहावा के संरक्षक कमल सिंह पवार , श्री ज्ञान पटेल, श्री बलदेव निषाद, श्री अंजोर निषाद ठाकुर देव समिति के सचिव एवं समस्त सदस्य , ग्राम मल्हारी के सलाहकार श्री श्याम सोम, श्री हुलाल सोम, श्री सालिक राम चंद्रवंशी, नीलचंद सोम, श्री अरुण सोम, श्री देवनारायण कश्यप, श्री शेष सोम, श्री सुरेंद्र ध्रुव चैतू राम बिसेन, प्रसन्न कश्यप, पौत्र डॉ जी. डी. कौशल और डॉ. राकेश कौशल सहित परिवार, समाजजनो एवं स्नेहीजनों के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई l