*हिन्दू जागरण मंच की धर्म जागरण अभियान रामपुर(भखारा) की मातृशक्तियों के साथ सम्प्पन हुआ*
*हिन्दू जागरण मंच धमतरी हिन्दू समाज के बीच मे अपने अभियान को लेकर जिले के गांव- गांव में बैठक लेकर हिन्दू समाज को संगठित करने , जागरण मंच का गठन करते हुए मुख्य आयामों पर चर्चा करने का अभियान चला रहा हैं जिसमे मातृ शक्तियों का भरपुर सहयोग और समर्थन मिला रहा हैं उसी तारतम्य में हिन्दू जागरण मंच धमतरी जिला के जिला संयोजक प्रवीण साहू के निर्देशन ,और प्रान्त सह सेवा प्रमुख मोहन लाल साहू के मार्गदर्शन ,प्रांतीय पदाधिकारी रंजीत साहू, जिला कार्यकारी सदस्य हरिश्चंद्र साहू,जनेन्द्र शर्मा, इंद्रेश साहू, के सहयोग एवम जिला सहसंयोजक पुरुषोंत्तम निषाद के द्वारा रामपुर(भखारा)के मातृ शक्तियों का बड़ी बैठक लिया समाज के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा जैसे हिन्दू संस्कृति, सभ्यता, सामाजिक सदभाव, आत्म रक्षा, समरसता,आर्थिक मूल्यों का लेनदेन कौन से समाज से करे क्या न करे हिन्दू जागरण मंच जिले के 626 गांवों में पहुँचकर धर्म जागरण को आगे बढ़ायेगा हिन्दू समाज के हित में हमें सदैव तत्तपरता से काम करना चाहिए उक्त जागरण सभा मे रूखमणी साहू, अहिल्या साहू, सोहद्रा साहू,पुष्पा साहू,तामेश्वरी साहू, कीर्ति साहू, ममता साहू,सत्यभामा साहू ,पांची साहू, पूनम साहू, मालती साहू, सरिता साहू, सोहद्रा साहू, मीना साहू, देवंतीन सेन,आरती साहू, संतोषी सेन,प्रभा साहू, ललिता साहू बड़ी संख्या में मातृ शक्तियां उपस्थित थे हिन्दू जागरण मंच अपने जागरण अभियान को लेकर अब गांव के प्रत्येक मातृ शक्तियों, युवा साथीयो ,बुजुर्गों, रामायण , व सेवा भजन मंडलियों,गांव के विभिन्न संगठनो के साथ सभा करेगी*