*कर्मचारी अधिकरी फैडरेशन ब्लाक का हुआ सर्व सम्मति से पुनर्गठन*
*आज दिनांक २० सितम्बर को बी आर सी सी भवन कार्यालय कुरूद में आयोजित कर्मचारी अधिकरी फैडरेशन ब्लाक कुरूद का आवश्यक बैठक संपन्न हुआ जिसमे छ ग कर्मचारी अधिकरी फैडरेशन जिला धमतरी के निर्देशानुसार ब्लाक कुरूद का पुनर्गठन संरक्षक देवेन्द्र दादर की अध्यक्षता एवं प्रांतीय पदाधिकारी हरीश देवांगन व्यायाम शिक्षक संघ एवं वीरेंद्र कुमार बैंस पटवारी संघ के मार्गदर्शन में सभी आठ संगठनों की उपस्थिति में सर्व सम्मति से चुना गया जिसमे ब्लाक संयोजक अशोक कुमार निर्मालकर, शिक्षक संघ सचिव राजेश पाण्डेय, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ कोषाध्यक्ष हुमन चंद्राकर संयुक्त शिक्षक संघ, सह संयोजक देवेन्द्र कुमार मंडावी कृषि विभाग संघ , गजेंद्र साहू आईं टी आईं संघ संगठन सचिव खुमान साहू सह सचिव गोपाल साहू व्यायाम शिक्षक संघ सह सचिव चैन सिंह साहू संगठन मंत्री मनीष देव वर्मा मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र कुमार साहू संरक्षक देवेन्द्र कुमार दादर, हरीश देवांगन,मनोज टंडन मार्गदर्शक नूतन चंद्राकर, मनोज देवांगन तकनीकी सलाहकार वीरेन्द्र कुमार बैंस महा संरक्षक वेदनाथ चंद्राकर वी आर सी सी कुलेश्वर सिंहा जी योगेन्द्र चंद्राकर, जितेंद्र सोनकर , लक्ष्मण सिंह चंद्र प्रकाश सेन जे के साहू, भुनेश्वर साहू, हरीश निर्मलकर्, हेमन्त कुमार हिरवानी, ललित कुमार कश्यप तुमन लाल कोशले, आर के मंडावी ओम प्रकाश साहू आदि उपस्थित हुए ब्लाक संयोजक अशोक कुमार निर्मल कर ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा आप सभी से मिलकर कार्य करने का भरोसा दिलाया साथ ही आगामी २७ सितंबर २०२४ को फैडरेशन के बैनर तले जिला स्तरीय एक दिवसीय आंदोलन को सफल बनाने के लिए रणनीति भी तैयार किया गया और अधिक से अधिक सभी कर्मचारी साथियों को उपस्तिथि हेतू अपील किया गया संरक्षक देवेन्द्र दादर जी ने सभी शिक्ष को एवं कर्मचारियों का धन्यवाद् देते हुए आभार व्यक्त किया*