थाना स्टाप एवं भारत माला परियोजना के लोगों को साथ लेकर केरेगांव के साप्ताहिक बाजार एवं बस स्टैंड मे स्वच्छता अभियान एवं नशा मुक्ति अभियान जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया ल
कार्यक्रम में थाना प्रभारी केरेगांव सहायक उप निरीक्षक प्रदीप सिंह, प्रधान आरक्षक 228 डिकेश सिन्हा, प्र. आर. 243 बीरेंद्र साहू, आर. 664 जीतेन्द्र ठाकुर, आर. 703 नागेंद्र पाण्डेय, आर. 601 मयाराम ध्रुव,समाज सेविका मोहनी साहू केरेगांव सरपंच दुखिया बाई, भारतमाला परियोजना के अधिकारी कर्मचारी एवं खरीदी बिक्री करने वाले लगभग 100-150 लोगों की उपस्थिति रही l साथ ही लोगो को नशा न करने और लोगो को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने यह अभियान चलाया गया और इस कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों से अपील किए की इस अभियान को सफल बनाने भारत को नशामुक्त बनाने में सभी अपना योगदान दे ना खुद नशा करे और नही इसको बढ़ावा। दे