*हिन्दू जागरण मंच ने भेड़सर (भखारा) के बंधुओ के साथ बड़ी बैठक का आयोजन किया*
*हिन्दू जागरण मंच धमतरी सतत मातृ शक्तियों एवम युवाओं के साथ जिले के गांव_ गांव में धर्म जागरण अभियान को लेकर पहुंच रही हैं। उसी तारतम्य में ग्राम भेड़सर (भखारा) के युवाओं का एक साथ मानस भवन भेड़सर में हिन्दू जागरण मंच जिला संयोजक प्रवीण साहू के निर्देशन एवम सहयोग जिला दायित्व जनेंद्र शर्मा,इंद्रेश साहू,हरीश चंद्र साहू,प्रांतीय दायित्व रंजीत साहू का मिला , धमतरी जिला सहसंयोजक पुरुषोत्तम निषाद धमतरी द्वारा हिन्दू जागरण मंच के प्रमुख आयाम पर युवा बंधुओ के साथ चर्चा कर बड़ी बैठक भेड़सर में ली गई जिसमे संस्कृति, महिला सुरक्षा,आर्थिक लेनदेन,स्वालब्न सुपोषण,युवाओं में बढ़ता नशापान, हिंदूशास्त्र, शस्त्र,कुटुंब प्रबोधन* *मतांतरण,जल,जंगलजमीन*,
*पर्यावरण,विभिन्न विषयों पर चर्चा किया गया युवाओं ने बैठक में शामिल होकर पूर्णरूपेण सुना समझा और* *गांव ,समाज ,परिवार , को जिहादी से कैसे बचाना है इन विषयों के प्रति पूर्ण निष्ठा के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हुए ,हिंदू जागरण मंच के आयाम,और कार्य को समाज में आज नितांत आवश्यक बताया साथ ही संगठन के महत्त्व को समाज में पुर्नस्थापन की बात युवाओं ने स्वीकार किया इस अवसर पर बड़ी संख्या में युवा बंधु उपस्थित थे*