नवरात्री गरबा महोत्सव पर हिन्दू समाज की सूरक्षा एवं शांति व्यवस्था स्थापित करने हेतु गैर हिन्दूओं का प्रवेश प्रतिबंधित करने बाबत्।
उपरोक्त विषयांतर्गत जिले के समस्त गरबा पंडाल संचालकों को सूचित किया जाता है कि आगामी शारदीय नवरात्र गरबा महोत्सव का कार्यक्रम आने वाला है, जिनके निमित दुर्गा महोत्सव में गरबा का आयोजन शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में किया जाता है जहां पर हिन्दू समाज की बहनें और माताएं शामिल होती है ऐसे मौकों पर जिहादी मानसिकता के गैर हिन्दू समुदाय के लोग जो कि नवरात्र को या माता रानी को ही नही मानते एैसे लोग भी गरबा पंडालों में घुस कर हिन्दू समाज की बहनों और बेटियों के साथ छेड़छाड, लवजिहाद और व्यभिचार जैसी घटनाएं करने का षडयंत्र करते हैं। पूर्व में एैसी कई घटनाएं हो चुकी है। जिसके रोकथाम के लिए विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल धमतरी पूर्णरुप से प्रतिबद्ध है। बजरंग दल के कार्यकर्ता सभी पंडालों में सुरक्षा की दृष्टीकोण से जांच हेतु भ्रमण करेंगे तथा गैर हिन्दू समुदाय का कोई व्यक्ति गरबा पंडालों में पाये जाने पर कार्यवाही हेतु बाध्य होंगें।
अतः समस्त गरबा पंडाल संचालकों एवं आयोजकों से आग्रह है कि बांग्लादेश जैसी घटनाओं से बचने एवं अपने त्यौहारों की महत्व और पवित्रता को बनाए रखने हेतु गरबा पंडालों में गैर हिन्दूओं का प्रवेश पूर्णतः वर्जित करें, चूँकि गरबा पंडाल में स्वयं माँ जगदम्बा का वास होता है अतः निम्न बिन्दूओं पर अमल करें -
1. गरबा पंडाल संचालक प्रवेश वाले स्थान पर आने वाले लोगों का आधार कार्ड चेक करें तथा एक रजिस्टर बनाकर रखें जिसमें उन सभी व्यक्तियों का नाम, पता, आधार नंबर और मोंबाईल नंबर लिखा जावे।
2. पंडाल में प्रवेश करते समय सभी के माथे पर तिलक लगाकर प्रवेश कराये।
3. पंडाल में प्रवेश करते समय गंगा जल-गौ मुत्र का छिडकाव किया जावे।
4. गरबा में आने वाले लोगों की वेशभुषा का विशेष ध्यान दिया जावे, कोई भी अभद्र वेशभूषा में पंडाल में प्रवेश न करें इसका विशेष ध्यान दिया जावे।
5. गरबा पंडालो में सभी DJ , ढोल नृत्य दुकान चलाने वाले सभी व्यक्ति हिन्दू हो हिन्दुओ के साथ ही लेन देन का व्यवहार हो।
6. समिति के सदस्य केवल हिंदू हो।
गरबा पंडाल आयोजकों के द्वारा नियमो का पालन नही होने पर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना के लिए आयोजक समिति एवं प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगें।
धन्यवाद
प्रतिलिपी -
1. जिलाधीश महोदया ,जिला धमतरी(छ.ग.)
2. अनुविभागीय अधिकारी, जिला धमतरी(छ.ग.)
3. समस्त थाना प्रभारी, जिला धमतरी(छ.ग.)
4. समस्त समाचार पत्र एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया
5. समस्त गरबा पंडाल संचालक एवं आयोजक समिति
भवदीय
विश्व हिन्दू परिषद,
बजरंग दल धमतरी