*खुद को भाजपा नेताओं का करीबी बताने वाले रेप के आरोपी तक कब पहुंचेगें कानून के लंबे हाथ आरोपी फरार*
आदिवासी युवती को नौकरी का झांसा देकर अपने घर बुलाया और दो बार डरा-धमकाकर किया रेप, 1 महीने पहले शिकायत दर्ज होने के बाद भी अब तक पुलिस के हाथ खाली…।
मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में रेप के एक आरोपी पर पुलिस एक महीने में भी कार्रवाई नहीं कर पाई है। रेप का आरोपी खुद को भाजपा नेताओं का करीबी बताता है और वो वक्फ बोर्ड का पूर्व जिलाध्यक्ष भी हैं। आरोपी का नाम हुसैन पठान है जिसके खिलाफ छिंदवाड़ा जिले के हर्रई की रहने वाली एक 28 साल की युवती ने रेप करने की शिकायत 13 जुलाई 2024 को पुलिस में दर्ज कराई थी। लेकिन अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
नौकरी का झांसा देकर किया रेप
हर्रई थाने की रहने वाली 28 साल की पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया है कि पिछले साल दिसम्बर 2023 में वो आधार कार्ड अपडेट करवाने लोक सेवा केन्द्र नरसिंहपुर आई थी। तभी उसकी पहचान नरसिंहपुर के हुसैन पठान से हुई थी। हुसैन पठान ने उससे कहा कि वो उसकी नौकरी लगवा सकता है बस 20 हजार रूपए देने पड़ेंगे। पीड़िता उसकी बातों में आ गई और उसे अपना मोबाइल नंबर दे दिया। इसके बाद 16 जनवरी को 2024 को हुसैन ने उसे फोन कर कहा कि अपने दस्तावेज और 20 हजार रूपये लेकर नरसिंहपुर आ जाओ तुम्हारी नौकरी लग जाएगी। वो दोपहर को करीब 3 बजे नरसिंहपुर आ गई। हुसैन ने उसे अपने घर गुरुनानक मोबाइल दुकान के सामने सफेद दरवाजा वाला पर आने के लिए कहा। जब वो वहां पहुंची तो हुसैन पठान उसे घर के अंदर वाले कमरे में ले गया और जबरदस्ती रेप किया।
पैसे वापस देने के बहाने बुलाकर भी किया रेप
रेप करने के बाद आरोपी हुसैन ने पीड़िता को धमकी दी जिसके कारण वो खामोश रही। लेकिन फिर 12 मार्च 2024 को हुसैन ने फिर से दूसरे नंबर से फोन कर उससे कहा कि तुम्हारे दस्तावेज और पैसे ले जाओ। ये भी हुसैन की चाल थी और जब पीड़िता दस्तावेज लेने गई तो हुसैन ने घर में उसके साथ रेप किया। दोबारा रेप करने के बाद आरोपी हुसैन ने उससे कहा कि तुझे कोई पैसा वापस नहीं करूंगा। मैं बहुत बड़ा नेता हूं मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। दोबारा रेप का शिकार होने के बाद पीड़िता वापस अपने घर पहुंची और कुछ दिनों तक घुट-घुट कर जीती रही लेकिन एक दिन हिम्मत जुटाकर अपनी रिश्तेदार को पूरी बात बताई जिसके बाद रिश्तेदार ने हिम्मत दी और पीड़िता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।
1 महीने बाद भी कार्रवाई का इंतजार
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी हुसैन पठान निवासी गुरुनानक मोबाइल शॉप के सामने नरसिंहपुर के विरूद्ध 376,376 (2) (एन), 506 भादवि एव 3 (1) (w) (ii), 3(2) (va) एस.सी. /एस.टी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है लेकिन एक महीने बाद भी पुलिस के हाथ आरोपी के गिरेबां तक नहीं पहुंच पाए हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी हुसैन पठान स्थानीय भाजपा नेताओं का खास माना जाता है।