*दीपावली में धमतरी पुलिस के 03 आरक्षको को मिली दोहरी खुशी,पुलिस सब इंस्पेक्टर एवं पीसी.में हुआ चयन*
*पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय ने तीनों चयनित आरक्षकों मुंह मिठाई खिलाकर बधाई देते हुए दी उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं*
पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा धमतरी जिले के में पदस्थ तीन आरक्षक को उप निरीक्षक एवं प्लाटून कमांडर के पद पर चयन होने पर पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।
*इन आरक्षकों का हुआ चयन*-:
(01) भूपेश कुमार वर्मा - उप निरीक्षक
(02) जय प्रकाश कोर्राम- उप निरीक्षक
(03) सागर मिश्रा-
प्लाटून कमांडर के पद पर चयनित हुए हैं।
पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वार्ष्णेय द्वारा दिपावली की बधाई के साथ साथ चयन हुए तीनों आरक्षकों को उज्ववल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए मिठाई खिलाकर बधाई दी।
इस अवसर पर पुलिस कार्यालय में उपस्थित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मणिशंकर चन्द्रा,उप पुलिस अधीक्षक श्री भावेश साव, निरीक्षक (एम)श्री अखिलेश शुक्ला, प्रआर.डिगेश शर्मा, आर.राजकुमार शुक्ला सहित सभी ने चयनित आरक्षकों को बधाई व शुभकामनाएं दिये।