-->
Flash News

" हिंदुत्व टीवी में पत्रकारों की टीम 24 घंटे छत्तीसगढ़ समेत देश की बड़ी व महत्वपूर्ण खबरे पोस्ट करती है। हमारे टीम के द्वारा दी जाने वाली सभी खबरें या जानकारियां एक विशेष टीम के द्वारा गहन संसोधन (रिसर्च) के बाद ही पोस्ट की जाती है . .... CALL 9685644537

*धमतरी पुलिस थाना कुरूद द्वारा शालीमार कंपनी का वेस्टेज सरिया वजन करीबन 3-4 टन चोरी किये जाने के मामले में कंपनी के सुपरवाइजर सहित 06 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार*



*धमतरी पुलिस थाना कुरूद द्वारा शालीमार कंपनी का वेस्टेज सरिया वजन करीबन 3-4 टन चोरी किये जाने के मामले में कंपनी के सुपरवाइजर सहित 06 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार*
*उक्त चोरी के मामले में कुरूद के कबाड़ी भोलू के पास 80,000/- रू में बिक्री किया सरिया बिक्री एवं 10,000/- रूपये किया गया जप्त* 

*आरोपियों के विरुद्ध थाना कुरूद में धारा 306,3 (5),317(2) बीएनएस.के तहत किया गया अपराध पंजीबद्ध* 

*संक्षिप्त विवरण* प्रार्थी अमित सिंह पिता स्व० प्रभुनाथ उम्र 40 वर्ष पता हाल शालीमार कंपनी कैम्प अभनपुर मेलवाडीह जिला रायपुर (छ.ग.) द्वारा दिनांक 30.10.2024 को थाना आकर लिखित आवेदन दिया गया की दिनाँक 28.10.24 को साइड उमरदा के पास रखे शालीमार कंपनी का वेस्टेज सरिया वजन करीबन 3-4 टन का कंपनी के सुपरवाइजर सुनील कुमार कुमार प्रजापति के नेतृत्व मे हाइवा वाहन कंमाक सी.जी.08 ए.बी 9577 में लोडकर अभनपुर कैम्प जाना था जो दिनांक 30.10.24 तक शालीमार कंपनी कैम्प अभनपुर नहीं पहुँचने से प्रार्थी के द्वारा हाइवा वाहन के चालक एवं सुपरवाइजर को पूछताछ करने पर कंपनी के डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर विकास कुमार पाण्डे एवं साइड इंजीनियर राहुल तिवारी के कहने पर कंपनी के हाइड्रा वाहन चालक बाबादेव दानी उर्फ पिन्टू के साथ मिलकर चरमुड़िया के सिद्वी गणेश राइस मिल ले जाना बताये कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध कंमाक 453/24 धारा 306,3 (5) बीएनएस.के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान आरोपी सुनील कुमार प्रजापति उम्र 34 वर्ष. सुनील प्रजापति उम्र 44 वर्ष, बाबादेव दानी उर्फ पिन्टू उम्र 34 वर्ष, विकास कुमार पाण्डे उम्र 36 वर्ष राहुल तिवारी उम्र 31 वर्ष सभी साकिनान हॉल पता शालीमार कैम्प बारना को कड़ाई से पूछताछ करने पर कुरूद के कबाड़ी भोलू के पास 80,000/- रू मे बिक्री कर 10,000/-रू नगदी देना बताने से आरोपियो के कब्जे से सरिया बिक्री की राशि 10,000/- रूपये जप्त किया गया एवं प्रकरण मे भारतीय न्याय संहिता की धारा 317(2) का जोड़ा जाकर वेस्टेज सरिया खरीदी करने वाले आरोपी संतोष कुमार ध्रुव उर्फ भोलू निवासी कुरूद को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर वेस्टेज सरिया को आरोपियो से 80,000/-रू में खरीदी करना व 10,000/- रूपये नगदी देना एवं वेस्टेज सरिया को पुराना आई.टी.आई के पीछे छिपाकर रखने बताने से आरोपी के निशानदेही पर समक्ष गवाहों के 03 क्विंटल कीमती 9,000/ रूपये का बरामद किया जाकर 06 आरोपियों को विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
*नाम आरोपीगण* - *(1)* सुनील कुमार प्रजापति पिता जागेश्वर प्रजापति उम्र 34 वर्ष सा० बेटहाडाड थाना बरगवा तहसील देवसर जिला सिंगरौली (म०प्र०) हाल पता शालीमार कैम्प बारना थाना कुरूद जिला धमतरी 
*(2)* सुनील प्रजापति पिता रामपवन प्रजापति उम्र 44 वर्ष सा० भंवरमाल थाना रामनुजगंज जिला बलरामपुर (छ०ग०) हॉल
पता शालीमार कैम्प बारना थाना कुरूद जिला धमतरी
*( 3)* बाबा देवदानी उर्फ पिन्टू पिता विरेन्द्र कुमार दानी उम्र 34 वर्ष सा० बगदेही थाना कुरूद जिला धमतरी (छ०ग०)
*(4)* विकास कुमार पाण्डे पिता रमेश प्रसाद पाण्डे उम्र 36 वर्ष सा० पांडिया छतारा थाना उगली जिला सिवनी (म०प्र०) हॉल
पता शालीमार कैम्प बारना थाना कुरूद जिला धमतरी
 *(5)* राहुल तिवारी पिता दयाशंकर तिवारी उम्र 31 वर्ष सा० रामपुर हरगिर थाना पवारा जिला जौनपुर (उ०प्र०) हाल पता
*(06)* संतोष कुमार ध्रुव उर्फ भोलू पिता स्व० श्रीराम ध्रुव उम्र 48 वर्ष,साकिन सरोजनी चौक कुरूद,थाना कुरूद,जिला धमतरी (छ०ग०)

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुरूद निरी.अरुण साहू, उनि. ईश्वर साकार,आरक्षक भगवान दास बघेल,संताष ध्रुव का विशेष योगदान रहा

anutrickz

"हिंदुत्व टीवी"

@topbharat

TopBharat is one of the leading consumer News websites aimed at helping people understand and Know Latest News in a better way.

GET NOTIFIED OUR CONTENT