-->
Flash News

" हिंदुत्व टीवी में पत्रकारों की टीम 24 घंटे छत्तीसगढ़ समेत देश की बड़ी व महत्वपूर्ण खबरे पोस्ट करती है। हमारे टीम के द्वारा दी जाने वाली सभी खबरें या जानकारियां एक विशेष टीम के द्वारा गहन संसोधन (रिसर्च) के बाद ही पोस्ट की जाती है . .... CALL 9685644537

*रायपुर दक्षिण में कांग्रेस की जीत से, आगामी 4 वर्ष के लिए भाजपा सरकार को सबक मिल जाएगी ओंकार साहू*

*रायपुर दक्षिण में कांग्रेस की जीत से, आगामी 4 वर्ष के लिए भाजपा सरकार को सबक मिल जाएगी  ओंकार साहू* 

 आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन में धमतरी विधायक ओंकार साहू , सिहावा विधायक अम्बिका मरकाम ,जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशु चंद्राकर ,जिला पंचायत सदस्य मनोज साक्षी,जिला पंचायत सदस्य मीना सत्येंद्र बंजारे , सुमन साहू जिला पंचायत सदस्य , राजेश साहू जनपद उपाध्यक्ष, चंद्रहास साहू किसान नेता, गिरीश साहू जनपद सभापति, समेत युवा कांग्रेस ,एनएसयुआई नें रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी श्री आकाश शर्मा के पक्ष में जनसंपर्क कर मतदाताओं से कांग्रेस के पक्ष में वोट का अपील कर आगामी 13 नवम्बर को होने वाले मतदान के लिए रायपुर दक्षिण मे कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा के पक्ष में एकतरफा माहौल बनाऐ है | क्योंकि रायपुर दक्षिण में असमय चुनाव होने जा रहा है दक्षिण की जनता ने 5 वर्ष के लिए बृजमोहन अग्रवाल जी को सदन में जीता कर भेजा था ताकि वह राज्य में मंत्री बन सके एवं लोगों के काम आ सके | लेकिन भाजपा की राजनीति और षड्यंत्र के शिकार रायपुर दक्षिण के जनता हो रहे हैं | 6 महीने में विधानसभा सीट खाली हो जाती है और फिर चुनाव में हम नया प्रत्याशी आजमाएंगे ऐसा सोच कर भाजपा जनता के साथ धोखा कर रही है | धमतरी विधायक ओंकार साहू ने कहा भाजपा एक तरफ एक देश और एक चुनाव की बात करते हैं, दूसरे तरफ एक 6 महीने में ही जनता पर उपचुनाव लाद देते हैं | उन्होंने कहा आज बेफिजूल चुनाव में करोड़ों रुपए खर्च हो रहे हैं| यह चुनाव भाजपा को सबक सिखाने का चुनाव है इनके प्रयोगशाला का नुकसान रायपुर दक्षिण के जनता को उठाना पड़ा है | पिछले 10 महीने में प्रदेश एवं विशेष कर रायपुर में अराजकता का माहौल है अपराध और अपराधी के हौसले बुलंद हैं | उन्होंने कहा आम आदमी भयभीत है और जनता पर महंगाई की मार रोज पड़ रही है, माताएं बहने सुरक्षित नहीं है, बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल रहा | वे अपराध और नशे के गिरफ्त में होते चले जा रहे हैं | शासकीय कर्मचारी को किए गए वादे 10 महीने में लागू नहीं किया जा रहे | कर्मचारी लगातार आंदोलन कर रहे है सरकार अनुभवहीन लोग चला रहे हैं एवं भाजपा की प्रयोगशाला छत्तीसगढ़ बन गई है धमतरी विधायक ने कहा इनको सबक सिखाने का मौका मिला है इसका लाभ उठाएं और इनको ऐसा झटका दें कि इन्हें विधानसभा चुनाव में किए गए वादे याद आ जाये और रायपुर दक्षिण में कांग्रेस के जीत से हमारा 4 वर्ष सुरक्षित हो जाए | मोदी और सरकार की डबल इंजन की सरकार होने के बाद भी महगाई आम आदमी की कमर तोड़ रही है | खाने के तेल, राशन, गैस, रोजमर्रा के सामान, सब्जी की कीमत पर सरकार का नियंत्रण नहीं है | अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल डीजल का दाम कम होने के बावजूद भी जनता को पेट्रोल डीजल ऊंचे दाम में मिल रहा है | उन्होंने कहा महतारी बंधन के नाम पर ₹1000 आ रहे हैं तो 3000 हजार महगाई के नाम से सरकार अपने खजाने में जमा कर रही है | महतारी वंदन योजना में दिए जा रहे 1 हजार कि वासुली के लिए बिजली बिल महँगा कर दिया गया है | शराब के दामों में वृद्धि कर आम आदमी से दुगुना तिगुना वसूला जा रहा हैं हर शराब दुकान और अहाता से वसूली कर रहे हैं और लोगों को शराबी बना रहे हैं जो भाजपा पिछले 5 वर्ष में शराबबंदी की बात हर रोज करते थे | वे आज शराबबंदी के नाम पर चूप्पी साधे हुए हैं 

anutrickz

"हिंदुत्व टीवी"

@topbharat

TopBharat is one of the leading consumer News websites aimed at helping people understand and Know Latest News in a better way.

GET NOTIFIED OUR CONTENT