पीसीएस चांवल की कालाबाजारी में अधिकारी भी शामिल - हितेश गंगवीर
पीडीएस चांवल की कालाबाजारी का मामला धमतरी में जोरो शोरो से है जिसमें सत्ता पक्ष के नेताओं के संरक्षण में शहर के कुछ बड़े व्यापारी एवं अधिकारी गरीबों के हक छीनकर अपनी जेब भरने में लगे हैं. जिसे लेकर मुख्य विपक्षी दल के युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष हितेश गंगवीर ने धमतरी कलेक्टर के समक्ष उक्त मामले की शिकायत करते हुए जांचकर दोषियों के ऊपर कार्यवाही करने की मांग की थी। लेकिन इसके विपरीत प्रशासन द्वारा नियुक्त जांच अधिकारी कुछ दुकानों पर दिखावा मात्र की कार्यवाही कर रहीं है। दुकानों से भारी मात्रा में जब्त पीडीएस चावल को कम बताकर दुकानदारों से अवैध वसूली की बाते भी सामने आ रहीं है। हितेश गंगवीर ने कहा है कि पहले भी प्रशासनिक अधिकारियों के संरक्षण में यह कार्य चल रहा था अब जांच के नाम पर आरोपियों के ऊपर कार्यवाही ना कर उसे बचाते हुए अवैध वसूली किया जा रहा है ,शिकायत करने के लिए अधिकारियों को फोन लगाने पर भी नही उठाते फोन , कुछ दिन पूर्व एक गाड़ी ने राइस मिल में एक भाजपाई ने पीडीएस चांवल खाली किया जिसे युवा कांग्रेस ने पकड़ा और अधिकारियों को फोन किया , बार बार फोन करने के बाद करीब 1 घण्टे बाद अधिकारी आए और कार्यवाही के नाम पर दिखावा करके चले गए , कार्यवाही का कागज मांगने पर नही दिया गया ,पीडीएस चांवल खाली करने गए युवक का वीडियों हमारे पास मौजूद भी है यदि स्थिति ऐसी बनी रही तो युवा कांग्रेस द्वारा जनहित मे ध्यान आकर्षण हेतु कलेक्टर घेराव जैसे उग्र आंदोलन किया जाएगा एवं मुख्यमंत्री सहित खाद्य मंत्री को काला झंडा दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा