*विधायक ओंकार साहू व जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशु चंद्राकर नें ग्राम झूरानावागांव में 30 लाख के विभिन्न निर्माण कार्यों का किया - भूमिपूजन और लोकार्पण*
धमतरी विधायक ओंकार साहू व जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशु चंद्राकर का ग्राम झूरानवागांव पहुंचते ही ग्राम वासियो नें पुष्प गुच्छा व तिलक लगाकर उत्साह के साथ स्वागत किया साथ में बच्चों नें मनमोहक संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये | कुछ दिन पहले जब विधायक जी क्षेत्रीय दौरा कार्यक्रम के दौरान झूरानवागांव यादव समाज के कार्यक्रम में पहुचे थे तो सरपंच समेत समस्त गांव वालो नें कीचड़ युक्त मार्ग के समस्या को दिखाकर विधायक जी को अवगत कराया था | जिसे देखते हुए धमतरी विधायक ओंकार साहू नें समस्त ग्राम वासीयों एवं कार्यकर्ताओ के मांग को सहज स्वीकारते हुए विधायक निधि से सी. सी. रोड निर्माण समेत पक्की नाली निर्माण , आंगनबाडी निर्माण , सोलर वाटर ड्रिंकिंग सिस्टम व अन्य निर्माण कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किये, धमतरी विधायक ओंकार साहू नें कहा धमतरी विधानसभा क्षेत्र का विकास ही मेरी पहली प्राथमिकता है। क्षेत्र के समस्त गांव व धमतरी शहर वार्डों में विकास कार्यों चल रहे हैं। हमारा प्रयास है कि क्षेत्र के सभी गांव व धमतरी के सभी वार्डों में विकास हो एवं सभी वार्ड साफ और स्वच्छ रहे। उन्होंने कहा स्वच्छता के लिए हम सभी को नैतिक जिम्मेदारी निभानी होगी। यदि हम स्वच्छ रहेंगे तो हमारा मोहल्ला और शहर स्वच्छ रहेगा। जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशु चंद्राकर नें कहा आज किसानों धान के मूल्य में जो वृद्धि हुई हैं वह हमारे पूर्ववर्ती किसान हितैषी कांग्रेस सरकार कि देन हैं | साथ में ग्राम के सरपंच श्री मति चित्ररेखा ठाकुर राम यादव व समस्त ग्राम वासियों ने विभिन्न निर्माण कार्य के सौगात लिए धमतरी विधायक ओंकार साहू व स्थानीय जनप्रतिनिधियों का अभार व्यक्त किया | इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से धमतरी विधायक ओंकार साहू , जिला पंचायत उपाध्यक्ष निशु चंद्राकर, ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम साहू , जनपद सदस्य माधुरी भूपेंद्र पटेल, गांव के सरपंच चित्रलेखा ठाकुर राम यादव , अशोक साहू जोन अध्यक्ष , राजेंद्र भारद्वाज सेक्टर अध्यक्ष , बलराम पटेल पूर्व सरपंचसिवनी , गौरी शंकर पटेल वरिष्ठ कार्यकर्ता कांग्रेस, पोषण साहू , इच्छाराम यादव , थानु यादव , रवि राम ध्रुव यशवंत ध्रुव , रूपम यादव साथ में बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे