*धमतरी पुलिस थाना सिहावा द्वारा "मितान के धियान" (सामुदायिक पुलिसिंग) के तहत ग्राम पदमपुर में कबड्डी एवं महिलाओं का कुर्सी दौड का किया गया आयोजन*
*कबड्डी प्रतियोगिता में पदमपुर का टीम प्रथम स्थान तथा पाईकभाठा का टीम द्वितीय स्थान एवं कुर्सी दौड में किरण मरकाम पदमपुर प्रथम तथा तमेश्वरी नेताम ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान*
*प्रथम / द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बालक/बालिका टीम को शील्ड,टी-शर्ट कप,स्कार्प एवं बच्चों को पेन कापी,चाकलेट व महिलाओं/ग्रामीणों को साड़ी/गमछा किया गया वितरण*
पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन मे अति० पुलिस अधीक्षक (पुलिस अनुविभागीय अधिकारी)नगरी, जिला धमतरी के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी प्रभारी उनि.उमाकांत तिवारी के नेतृत्व मे सामुदायिक पुलिसिंग के तहत ग्राम पदमपुर मे बालक/बालिका का कबड्डी एवं महिलाओं का कुर्सी दौड आयोजन कराया गया।
जिसमें बालक के 02 टीम शीतला दल कबड्डी पदमपुर एवं छोटू क्लब कबड्डी पाईकभाठा के माध्य प्रतियोगिता कराया गया जिसमें पदमपुर का टीम प्रथम स्थान तथा पाईकभाठा का टीम द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
जिसमे विक्की मरकाम बेस्ट रेडर एवं मनीष मरकाम बेस्ट केचर रहा तथा बालिका टीम मे पदमपुर टीम प्रथम स्थान तथा पाईकभाठा का टीम द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
एवं महिलाओ का कुर्सी दौड कराया गया जिसमे किरण मरकाम पदमपुर प्रथम तथा तमेश्वरी नेताम द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
बालक प्रथम / द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले टीम को शील्ड, एवं टी-शर्ट कप तथा बालिका प्रथम/द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले टीम को शील्ड, एवं स्कार्प तथा 40 बालको को कापी, पेन चाकलेट, 30 महिला को साड़ी एवं अन्य ग्रामिणो को गमछा से पुरूस्कृत किया गया।
उक्त कार्यक्रम में सउनि. दुलाल नाथ, प्रआर० राम कमलवंशी, आर० टिकेश्वर साहू, तिजेन्द्र साहू योनेश शाडिल्य का योगदान रहा।