*धमतरी पुलिस,थाना सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा की गई अवैध शराब बिक्री करने वाले दो आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही*
*दोनों आरोपियों से 29 पौवा, देशी प्लेन शराब कीमती 2610/-रूपये, प्रयुक्त मो.सा.कीमती 30,000/-रूपये जुमला 32,610/-रूपये किया गया जब्त*
*दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना कोतवाली में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत किया गया वैधानिक कार्यवाही*
धमतरी पुलिस द्वारा अवैध शराब,जुआ,सट्टा अवैध कारोबारियों पर लगातार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इसी तारतम्य में थाना सिटी कोतवाली द्वारा अवैध शराब बिक्री करने मो.सा.में ले जा रहे दो आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई।
नहर नाका के पास धमतरी के पास
*आरोपीगण का नाम*-:
*(01)* खिलेश्वर ध्रुव पिता पंचराम ध्रुव उम्र 25 वर्ष निवासी बलियारा अर्जुनी,थाना अर्जुनी जिला धमतरी (छ.ग.)
*(02)* ऋषभ कांत साहू पिता तोरन साहू उम्र 25 साल बलियारा अर्जुनी,
जिला धमतरी(छ.ग.)
द्वारा अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करने हेतु अपने मोटरसाइकिल होंडा साईन क्र.CG.05 AQ-0358 में परिवहन करते मिला जिसके कब्जे से एक थैले में 29 पौवा देशी प्लेन शराब कीमती 2,610/- रूपये 01 प्रयुक्त काले रंग की हिरो होंडा साईन कीमती 30,000/- रू,जुमला कीमती 32,610/- रू को जब्त कर
थाना सिटी कोतवाली धमतरी के आबकारी एक्ट की धारा 34(2)
के तहत अपराध कायम कर वैधानिक कार्यवाही किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली में सउनि.हेमंत ध्रुव,
प्रधान आरक्षक गोपी चंद्राकर,आरक्षक शशिकांत नायक,डायमंड यादव,चंदर जामदार,मुकेश सिन्हा, संतोष ठाकुर,रूपेश रजक का विशेष योगदान रहा।