*नगर निगम धमतरी अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों को स्वीकृति प्रदान करने के लिये माननीय वित्त मंत्री से मिले - विधायक ओंकार साहू*
आज धमतरी विधायक ओंकार साहू ने धमतरी नगर निगम अंतर्गत विभिन्न मांगो गोकुल नगर विकास कार्य (सोरम) , मल्टी लेवल पार्किंग सह व्यावसायिक परिसर निर्माण कार्य (नागरिक सहकारी बैंक के पास ), हाईटेक बस स्टैंड निर्माण कार्य अर्जुनी में , स्वीमिंग पुल निर्माण कार्य , गोल बाजार का पुनर्निर्माण , ट्रांसपोर्ट नगर निर्माण कार्य ग्राम चिटोद में एवं अन्य विकास कार्यों को लेकर वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी से मिलकर शहर विकास के लिये विभिन्न निर्माण कार्यों का ज्ञापन सौपा | विधायक ओंकार साहू ने वृत्त मंत्री के समक्ष बात रखा कि नया बस स्टैंड बढ़ती जनसंख्या और बढ़ते यात्री वाहनों के कारण छोटा पड़ने लगा है। यह हर पल अव्यवस्था दिखती है। धमतरी से लगे ग्राम अर्जुनी में बस स्टैंड के लिए जमीन भी तलाश ली गई। फंड नहीं मिलने से बस स्टैंड के लिए आरक्षित जमीन को नगर के अन्य काम में लाना पड़ रहा है। धमतरी को जिला बने 25 वर्ष होने को है। इसके बावजूद सर्वसुविधायुक्त बस स्टैंड नहीं बन पाया। वर्तमान में प्रतिदिन 150 से अधिक बड़ी बसें और 100 से अधिक मिनी बसें बस स्टैंड से होकर आती-जाती हैं। रायपुर से जगदलपुर और जगदलपुर से रायपुर रुट में चलने वाली 150 से अधिक बड़ी बसें स्टापेज लेती हैं। इसके अलावा रायपुर, नगरी, भखारा, दुर्ग, राजनांदगाव, मगरलोड, नरहरपुर समेत कुछ अन्य रुटों में 100 से अधिक मिनी बसें चलती है। इसके अलावा 600 से अधिक आटो एवं ईरिक्शा बस स्टैंड से यात्रियों को अलग- अलग रूटों पर लाते और ले जाते हैं। आज का नया बस स्टैंड की पूरी जगह आधा एकड़ से कुछ अधिक है। बड़ी जगह न होने के कारण यहां रात हो या दिन में बस पार्क करने के लिए स्थान नहीं है। विधायक ओंकार साहू ने माननीय वित्त मंत्री ओ. पी. चौधरी जी से कहा कि उपरोक्त निर्माण कार्यों कि तकनीकी स्वीकृति हों चुकी हैं जिसे प्रसशासनिक स्वीकृति जल्द प्रदान करने के लिये आग्रह किया | उन्होंने कहा यह धमतरी वासीयों कि लम्बे समय से मांग है