धमतरी के रोटेरियन अमित जायसवाल ने संभाला रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3261 के गवर्नर का पद — शहर का नाम किया रोशन
धमतरी, 2 जुलाई:
हमारे शहर धमतरी के लिए यह अत्यंत गर्व का क्षण है कि रोटरी क्लब धमतरी से जुड़े रोटेरियन अमित जायसवाल ने रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3261 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर का पद ग्रहण किया है। उनके नेतृत्व में यह जिला वर्ष 2025-26 के दौरान कार्य करेगा, और उनके इस पदभार ग्रहण से न केवल रोटरी क्लब बल्कि पूरे धमतरी शहर का मान बढ़ा है।
उनका पदग्रहण समारोह कल, 1 जुलाई को रायपुर स्थित बेबिलॉन कैपिटल में अत्यंत भव्यता और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। इस ऐतिहासिक अवसर पर रोटरी इंटरनेशनल के जोन 5 और 6 के डायरेक्टर म. मुरुगानंदम, जिन्हें लोग स्नेहपूर्वक Triple M (MMM) के नाम से जानते हैं, विशेष रूप से उपस्थित रहे। साथ ही, पूर्व रोटरी इंटरनेशनल डायरेक्टर जी. आर. मकर जी की गरिमामयी उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी ऐतिहासिक बना दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई, जिसे पीहू जायसवाल और अधिति गोयल ने अत्यंत सुंदर नृत्य प्रस्तुति के माध्यम से प्रस्तुत किया। इस सांस्कृतिक आरंभ ने पूरे माहौल को भक्तिमय और शुभता से भर दिया।
डायरेक्टर मुरुगानंदम (Triple M) ने अपने प्रेरणास्पद भाषण में न केवल अमित जायसवाल की नेतृत्व क्षमता और दूरदर्शिता की प्रशंसा की, बल्कि विशेष रूप से उनकी धर्मपत्नी पल्लवी जायसवाल की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि किसी भी सफल नेता के पीछे एक सशक्त, समझदार और समर्पित जीवनसाथी की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होती है, और पल्लवी जी ने जिस गरिमा, सौम्यता और सृजनशीलता से आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, वह सभी के लिए प्रेरणादायक रही। उनकी मुस्कान, गरिमामयी व्यवहार और मंच पर सहज आत्मीयता ने पूरे आयोजन को एक विशेष ऊष्मा दी।
इस गरिमामयी अवसर पर अमित जायसवाल की माता जी, श्रीमती सरोज जायसवाल, तथा मनीषा जायसवाल भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उनकी उपस्थिति ने पूरे आयोजन को पारिवारिक आत्मीयता और सम्मान का भाव प्रदान किया।
इस अवसर पर धमतरी से बड़ी संख्या में गणमान्य जनों और रोटेरियन साथियों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी निभाई। प्रमुख रूप से मदन मोहन खंडेलवाल, बी. एल. जैन, सलील श्रीवास्तव, एन. के. शर्मा, दिलीप राज सोनी, दिलीप मेहता, पूर्व विधायक हर्षद मेहता, डॉ. प्रभात गुप्ता, वीना गुप्ता, सुमित–आराधना, अजय–पायल, मनीष–पूनम, सचिन–पिंकी, ऋतु–ऋषि, इला मेहता, जागृति दोशी, डॉ. विवेक तिग्गा, नंदन–हेमल, आशीष–बविता, अजीत–ममता, नरेश, अभिषेक, सतेंद्र जैसे कई सम्माननीय नागरिकों की उपस्थिति ने आयोजन को और भी भव्यता प्रदान की।
इस उपलब्धि पर रोटरी क्लब धमतरी में हर्ष और उत्साह का माहौल है। क्लब के सदस्यों ने अपने गवर्नर को ढेरों शुभकामनाएँ दीं और विश्वास जताया कि अमित जायसवाल के दूरदर्शी और ऊर्जावान नेतृत्व में डिस्ट्रिक्ट 3261 नई ऊँचाइयों को छुएगा।
यह उपलब्धि न केवल रोटरी क्लब के लिए बल्कि सम्पूर्ण धमतरी के लिए भी गौरव और प्रेरणा का विषय है।
हम सभी की ओर से रोटेरियन अमित जायसवाल एवं उनकी अर्धांगिनी पल्लवी जायसवाल को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ!