-->
Flash News

" हिंदुत्व टीवी में पत्रकारों की टीम 24 घंटे छत्तीसगढ़ समेत देश की बड़ी व महत्वपूर्ण खबरे पोस्ट करती है। हमारे टीम के द्वारा दी जाने वाली सभी खबरें या जानकारियां एक विशेष टीम के द्वारा गहन संसोधन (रिसर्च) के बाद ही पोस्ट की जाती है . .... CALL 9685644537

चाईल्ड हेल्पलाइन टीम ने बाल यौन शोषण बाल विवाह के बारे में जागरूकता किया

चाईल्ड हेल्पलाइन टीम ने बाल यौन शोषण बाल विवाह के बारे में जागरूकता किया

धमतरी- जिला धमतरी महिला बाल विकास विभाग एवं चाईल्ड हेल्पलाइन द्वारा 14 अगस्त से 15 सितंबर 25 तक बालिका सुरक्षा माह चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत जागरूकता अभियान चलाकर बालिकाओं को किया जा रहा सजग “Safeguarding the Girl Child : Towards a safer and enabling environment for her in India”विषय पर आज दिनांक 15.09.25 को स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल गोकुलपुर धमतरी मे कलेक्टर अविनाश मिश्रा के निर्देश एवं श्रीमती जगरानी एक्का जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास धमतरी तथा श्री महेश मरकाम जिला महिला बाल विकास अधिकारी के आदेशानुसार एवं श्री आनंद पाठक जिला बाल संरक्षण अधिकारी, महिला बाल विकास विभाग एवं चाईल्ड हेल्पलाइन के द्वारा बालिका सुरक्षा माह कार्यक्रम का आयोजन किया गया
 कार्यक्रम मे चाईल्ड हेल्पलाइन परियोजना समन्वयक नीलम साहू द्वारा बच्चों को बाल विवाह के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि छत्तीसगढ़ में बाल विवाह की दर 12.3% है 10 मार्च 2024 से बाल मुक्त अभियान का शुभारंभ किया गया है, 21 मार्च 2029 तक पूर्णता बाल विवाह मुक्त किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, बाल विवाह से बालिकाओं में शारीरिक कमजोरी के साथ-साथ अन्य कई समस्याएं आ जाती है तथा होने वाले बच्चे भी शारीरिक और मानसिक रूप से पूर्णता स्वस्थ नहीं हो पाते तथा कई प्रकार के अवांछित बीमारियों का शिकार भी हो जाते हैं इसलिए बाल विवाह किए जाने पर तत्काल 1098 में सूचित करें, इसी प्रकार रोड पर भीख मांगने वाले बच्चों के लिए भी पुनर्वास की व्यवस्था किया गया है उनकी देखभाल एवं सुरक्षा के लिए बाल देखरेख संस्था आरंभ किया गया है, मोबाइल के संबंध में बच्चों को बताया कि अधिकतर बच्चे मोबाइल चलाने का आदी हो गए हैं जिससे मानसिक रूप से अस्वस्थ होने की कई प्रकरण आ रहे हैं इसलिए मोबाइल का उपयोग आवश्यकता होने पर ही किया जावे,सोशल मीडिया जैसे फेसबुक ट्विटर युटुब इंस्टाग्राम रील्स देखने में अपने समय बर्बाद ना करें, तथा लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 बाल श्रम अधिनियम तथा किशोर न्याय बालकों की देखरेख एवं संरक्षण अधिनियम 2015 की जानकारी बच्चों को दिया गया कार्यक्रम के अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग जिला बाल संरक्षण इकाई एवं चाईल्ड हेल्पलाइन परियोजना समन्वयक नीलम साहू श्रीमती निशा साहू काउंसलर प्राचार्य श्रीमती शैलजा पांडे, वरिष्ठ व्याख्याता श्री सी के सोनकर एवं समस्त शिक्षकगण तथा 350 बच्चे उपस्थित रहे।

anutrickz

"हिंदुत्व टीवी"

@topbharat

TopBharat is one of the leading consumer News websites aimed at helping people understand and Know Latest News in a better way.

GET NOTIFIED OUR CONTENT