*स्वस्थ नारी सशक्त परिवार" अभियान हेतु जिला समन्वय बैठक संपन्न*
*अभियान एक जनआंदोलन के रूप में मनाया जाए: कलेक्टर*
*धमतरी, 13 सितम्बर 2025/. आगामी 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक जिला धमतरी में "स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान चलाया जायेगा ।
इसी तारतम्य में कलेक्टर अबिनाश मिश्रा की अध्यक्षता में बीते शुक्रवार को कलेक्टर सभा कक्ष में अंतर्विभागीय समन्वय बैठक आयोजित हुई ।
बैठक का मुख्य उद्देश्य इस अभियान के सफल संचालन हेतु जिला समस्त विभागों एवं संस्थाओं के बीच समन्वय स्थापित करना रहा।*
*कलेक्टर मिश्रा ने कहा कि सभी विभागों की संयुक्त भागीदारी से यह अभियान एक जनआंदोलन के रूप में मनाया जाए । सभी संबंधित विभाग समन्वय और सहयोग एवं गंभीरता से कार्य करेंगे,।
उन्होंने कहा कि संपूर्ण अभियान के जिला नोडल अधिकारी मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत होंगे। बैठक में धमतरी नगरनिगम, महिला बाल विकास विभाग, जिला शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, आयुष विभाग, पंचायत विभाग, स्वास्थ्य समिति सदस्य, अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।*
*मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. यू .एल.कौशिक ने बताया कि "स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार एवं सशक्त समाज की आधारशिला है"। अतः इस अभियान के माध्यम से जिले की महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण में सकारात्मक बदलाव लाना हमारा लक्ष्य होगा। "स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान" को सभी विभाग अपने विभागीय कार्यक्रमों से जोड़कर प्रभावी रूप से लागू करना मुख्य उद्देश्य होगा।*
*कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रिया कंवर ने बताया कि इस अभियान के तहत महिला एवं बाल स्वास्थ्य, पोषण, एनीमिया नियंत्रण, क्षयरोग उन्मूलन, रक्तदान, स्वास्थ्य जागरूकता कैम्प तथा स्वास्थ्य सेवाओं की सुलभता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इस अभियान के दौरान निजी सोनोग्राफी संस्थाओं से भी सहयोग लिया जायेगा, इस दौरान निजी संस्था द्वारा उच्च जोखिम के माताओं का निःशुल्क सोनोग्राफी निजी संस्थाओं द्वारा किया जायेगा।*