https://www.hindutvatv.in/2025/09/05-04.html
*धमतरी पुलिस की बड़ी सफलता - क्रूरता पूर्वक ले जाई जा रही 05 गायों सहित 04 आरोपी गिरफ्तार*
भटके हुए हिंदुओं को सनातन की मूल धारा में लाना हमारा प्रथम लक्ष्य दीपक ठाकुर
*सनातन संस्कृति के संस्कार से युवा बनेंगे समाज के आदर्श_हिन्दू जागरण मंच धमतरी*
*हिन्दू जागरण मंच धमतरी भारत मां की रक्षा और समाज की सुरक्षा तथा युवाओं में राष्ट्र चेतना को लेकर नगर पंचायत आमदी में रविवार को* *प्रातःकालीन आवश्यक बैठक लेकर सनातन धर्म ,आदिशक्ति मां दुर्गा नवरात्रि पर्व में मूर्ति स्थापना , विसर्जन,जस झांकी,सेवा भजन कीर्तन,आमदी मंडल के गांवों की विभिन्न समाजिक स्थितियों पर चिंतन करते हुए हिन्दू जागरण मंच के जिला
संयोजक पुरुषोत्तम निषाद एवं सहसंयोजक चित्रेश साहू ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा भारत मां की रक्षा और सनातन समाज की सुरक्षा के लिए हमें सदैव सजग होकर इतिहास से सीख लेते हुए हमें एकजुट होकर अपनी संस्कृति और सनातन धर्म की रक्षा करनी होगी ,गांव में प्रत्येक मंगलवार श्री हनुमान चालीसा का पाठ हो,असमाजिक गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध हो,समाज की सुरक्षा के लिए नगर आमदी के युवा समूह जिसमें नगर संयोजक हरि साहू सहसंयोजक गुलशन साहू, जिनेन्द्र पटेल येशूपाल साहू, युवा प्रमुख फ़लेंद्र साहू,तुषार पटेल ,गुलशन साहू, हरिश्चंद्र साहू प्रवीण साहू,जिनेन्द्र पटेल प्रशांत पटेल,चुम्मन साहू,हीरेन्द्र साहू,किशोर साहू ,दामेन्द्र साहू अजय साहू, रोहित यादव जितेन्द्र पटेल को ग्रामीण सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई*