*शारदीय नवरात्रि व बस्तर दशहरा को लेकर विहिप एवं बजरंगदल ने किया महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन*
*जगदलपुर।* विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जगदलपुर नगर द्वारा लालबाग में बस्तर दशहरे एवं शारदीय नवरात्रि को लेकर महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में माता की डोली का स्वागत करने, सनातन संस्कृति और विधि अनुसार पूजन करने, गरबा आयोजन में सनातन वेश-भूषा और फूहड़ता न करने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन और प्रशासन को ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा, नवरात्रि में पदयात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए सेवा कार्य करने और विजय दशमी में शस्त्र पूजन करने का भी निर्णय लिया गया।
बैठक में जिला अध्यक्ष शंकर लाल गुप्ता के अनुमोदना से नगर अध्यक्ष प्रतीक गुरु की अध्यक्षता में नगर मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए संगठन के समक्ष प्रस्तुत किया। इस दौरान माता की डोली का स्वागत करने का निर्णय लिया गया और नगर में दुर्गा समितियों की बैठक लेकर सनातन संस्कृति एवं विधि अनुसार पूजन करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में लिए गए निर्णयों में गरबा आयोजन में सनातन वेश-भूषा और फूहड़ता न करने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन और प्रशासन को ज्ञापन देने का भी निर्णय लिया गया। इसके अलावा, नवरात्रि में पदयात्रा करने वाले श्रद्धालुओं के लिए सेवा कार्य करने और विजय दशमी में शस्त्र पूजन करने का भी निर्णय लिया गया।
बैठक में जिला उपाध्याय जागेश्वर साहू, जिला मंत्री नविन देवनगन, जिला कोषाध्यक्ष सुरेंद्र तिवारी, जिला संयोजक मुन्ना बजरंगी, नगर सह मंत्री भवानी सिंह चौहान, नगर संयोजक जगदीश ठाकुर, नगर सह संयोजक अजय प्रताप सिंह, नगर सतसंग प्रमुख सुंदर कश्यप, नगर सह गौ रक्षा प्रमुख पवन राजा, यशवंत, लक्ष्मीकांत सहित बजरंगी उपस्थित रहे।