शारदीय नवरात्र पर अंगारमोती माता के दरबार में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
धमतरी
शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर गंगरेल बांध के तट पर स्थित अंगारमोती माता मंदिर में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। माता के दर्शन के लिए प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं।
मान्यता है कि अंगारमोती माता के दरबार में सच्चे मन से मांगी गई मनोकामना अवश्य पूरी होती है। यही कारण है कि न केवल धमतरी जिले से बल्कि प्रदेश के विभिन्न जिलों और पड़ोसी राज्यों से भी श्रद्धालु माता के दर्शन करने आ रहे हैं।
इस वर्ष भक्तों की ओर से माता के दरबार में आस्था का अनूठा नजारा देखने को मिला। कुल पांच हजार तीन सौ ज्योतियां माता के चरणों में अर्पित की गईं, जिससे पूरा परिसर श्रद्धा की ज्योति से आलोकित हो उठा।
रविवार को मौसम खुलते ही मंदिर पहुंच मार्ग पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। दर्शन के लिए लंबी कतारें लग गईं और मंदिर परिसर पूरी तरह भक्ति के रंग में रंग गया।
इधर, नवरात्र महोत्सव के अंतर्गत आज माता अंगारमोती के दरबार में अष्टमी हवन का आयोजन होगा। हवन में हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति की संभावना जताई जा रही है।
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर समिति और प्रशासन की ओर से विशेष तैयारियां की गई हैं। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है, वहीं पार्किंग की अलग व्यवस्था की गई है ताकि वाहनों का दबाव न बढ़े। और प्रसाद वितरण स्थल बनाए गए हैं। साथ ही स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि भक्त बिना किसी असुविधा के माता के दर्शन कर सकें।