*बाहरी तथाकथित पत्रकारों के उगाही से परेशान सरपंचों ने खोला मोर्चा*
*धमतरी*- सरपंच संघ के पदाधिकारी अध्यक्ष हिमांशु शेखर साहू के नेतृत्व में धमतरी विधायक श्री ओंकार साहू जी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरुण सार्वा जी एवं जिला कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा जी से विभिन्न विषयों पर चर्चा करने के लिए सौजन्य मुलाकात किए जिसमें प्रमुख रूप से फर्जी बाहरी पत्रकारों द्वारा बधाई संदेश एवं अन्य कारणों से सरपंचों से पैसे की मांग करना व प्रकरण बनाने की धमकी देकर सूचना के अधिकार के कानून का दुरुपयोग करते हुए ब्लैकमेलिंग कर प्रताड़ित करने जैसी समस्याओं से पीड़ित सरपंचों के प्रकरणों से भी अवगत कराया गया ,
इसके साथ ही गांव गांव में हो रही नशाखोरी को रोकने में शासन स्तर पर सहयोग देना साथ ही पंचायतों के विकास कार्य के लिए राशि स्वीकृत करने के साथ-साथ सभी पंचायतों को साथ लेकर चलने की बात रखी गई जिस पर कलेक्टर महोदय ने इसके लिए बैठक आयोजित कर सभी सरपंचों को इन सब विषयों पर नियमानुसार जानकारी प्रदान करने का आश्वासन दिया गया ,, इस मुलाकात में सचिव हेमंत नेताम, कोषाध्यक्ष रामकुमार यादव सहसचिव टिकेश्वरी ध्रुव उपाध्यक्ष दानेश्वरी यादव , लक्ष्मी बयां,बालकृष्ण निषाद , टिकेश्वरी साहू श्रवण साहू,उमेश्वर नेताम, संरक्षक श्याम सुंदर सिन्हा सलाहकार देवबती कोर्राम आदि उपस्थित रहे।