ग्राम पंचायत भवन हंकरा में आगजनी से गंभीर नुकसान , लेकिन अभी तक इस मामले पर कोई जांच नहीं
ग्राम पंचायत हंकरा (जनपद पंचायत धमतरी) के पंचायत भवन में दिनांक 24 जून 2025 की रात्रि में अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई, जिससे पंचायत भवन में रखी महत्वपूर्ण सामग्री जलकर खाक हो गई।
आगजनी की इस घटना से पंचायत भवन में रखे अभिलेख, आवश्यक फाइलें, फर्नीचर, कुर्सियाँ, टेबल एवं स्टेशनरी सामग्री पूर्णतः नष्ट हो गई। अनुमानित नुकसान लगभग 90,000 रुपये आँका गया है।
इस संबंध में पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा थाना कुरूद में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है लेकिन अभी तक किसी प्रकार की जांच या कार्यवाही नहीं हुई है इसको लेकर ग्राम पंचायत की ओर से माननीय विधायक धमतरी क्षेत्र को आवश्यक कार्यवाही हेतु अवगत कराया गया है।
ग्राम पंचायत के सरपंच डिंडेश्वरी साहू ने बताया कि इस घटना से पंचायत के कार्यों में बाधा उत्पन्न हुई है। अतः शीघ्र ही पंचायत भवन में आवश्यक व्यवस्था बहाल करने तथा आगजनी की घटना की निष्पक्ष जाँच कर जिम्मेदार व्यक्तियों पर कार्यवाही की माँग की गई है।