बठेना अस्पताल मे हुवा ऑपरेशन, तब जिला अस्पताल की सच्चाई आई सामने, आप भी हो जायेंगे हैरान
धमतरी -कहते है डॉक्टर भगवान का दूसरा रूप होते है,पर ज़ब वही डॉक्टर लापरवाह हो जाये तो किसी की जान भी जा सकती है, ताज़ा मामला है ग्राम कोर्रा के एक 5 वर्ष के बच्चे का, उनके पिता भागीरथी साहू ने बताया की अक्टूबर 2024 मे बच्चे ने खेलते खेलते अपने कान मे घड़ी का छोटा सेल को डाल दिया जिसके बाद उनके पिता ने जिला अस्पताल लाकर डॉ नसीम खान को दिखलाया जहाँ डॉक्टर ने बिना सिटी स्किन व अन्य जांच न करवाकर सीधे आपरेशन थिएटर मे ले गये जिसके बाद परिजनों को कान भी किसी भी प्रकार की कोई सेल नहीं
होने की जानकारी देकर उन्हें वापिस भेज दिया गया, समय बीतते गया बच्चे के कान से मवाद आने लगा लगभग एक साल तक परेशान परिजन व बच्चे जिला अस्पताल घूमते रहे, वर्तमान मे जिला अस्पताल मे नये डॉक्टर नरेश कामड़े को दिखाने पर उन्हें तत्काल बठेना क्रिश्चियन अस्पताल जाने की सलाह ही, 16 अक्टूबर को परिजन बच्चे को लेकर बठेना क्रिश्चियन अस्पताल पहुंच डॉक्टर सतीश राठी को दिखाकर तत्काल आपरेशन कर बच्चे के कान से सेल को निकाला गया, अब बच्चा सुरक्षित है, परिजनों ने जिला अस्पताल के डॉक्टर के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाते हुवे भविष्य मे एसे ना हो जिसके लिए हिन्दुत्व टीवी पर बड़ा खुलासा किया है परिजन कहते है बठेना अस्पताल न लाते तो बच्चे के साथ बड़ी दुर्घटना हो सकती थी आज बठेना अस्पताल के कारण उनका बच्चा सुरक्षित है