*छत्तीसगढ़ी फिल्म माटी 14 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित*
*जगदलपुर।* छत्तीसगढ़ी फिल्म "माटी" में मुख्य भूमिका में महेंद्र सिंह ठाकुर नजर आएंगे, जो एक शिक्षक हैं और उन्होंने कई हल्बी फिल्म और एलबम में काम किया है। वे फिल्म में भीमा का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म के निर्देशक अविनाश प्रसाद ने बताया कि यह फिल्म बस्तर की आत्मा की अभिव्यक्ति है, जो बस्तर की असली छवि को देश के सामने लाने का प्रयास है ।
फिल्म "माटी" की कहानी बस्तर के नक्सलवाद पर आधारित है, लेकिन इसमें केवल हिंसा नहीं, बल्कि उस क्षेत्र के लोगों के संघर्ष, जिजीविषा और उम्मीदों को भी दिखाया गया है। फिल्म में स्थानीय कलाकारों ने भाग लिया है, जिनमें पूर्व माओवादी, शिक्षक, पत्रकार और आम नागरिक शामिल हैं। फिल्म की शूटिंग पूरी तरह से बस्तर के प्राकृतिक परिवेश में की गई है।