*अवैध धान भण्डारण पर दल द्वारा की गई कार्रवाई*
धमतरी 10 नवम्बर 2025/ खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के तहत समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन का कार्य 15 नवंबर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक किया जाएगा। कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के दौरान कोचियों, बिचौलियों के द्वारा पड़ोसी राज्यों, अंतर जिलों से धान लाकर खरीदी केन्द्रों में विक्रय करने एवं धान के अवैध संग्रहण, परिवहन के संबंध में तहसील स्तरीय उड़दस्ता दल गठित किया गया है।
भखारा के अजय कुमार एवं ग्राम कोलियारी के वासुदेव साहू के प्रतिष्ठान में राजस्व विभाग खाद्य विभाग, कृषि विभाग एवं कृषि उपज मंडी के अधिकारियों द्वारा आकस्मिक जांच की गई। जांच में अजय कुमार भखारा में 12.80 क्विंटल एवं वासुदेव साहू ग्राम कोलियारी में 4 क्विंटल अवैध धान का भण्डारण करते पाया गया। इस पर दोनों फर्म, संचालकों के विरूद्ध मंडी अधिनियम 1972 के तहत् प्रकरण दर्ज कर कुल 16.80 क्विंटल अवैध धान जप्त किया गया है। गठित उड़नदस्ता दल द्वारा अवैध धान के भण्डारण, परिवहन पर लगातार कार्यवाही की जावेगी।