रक्तदान महादान: रजत जयंती वर्ष पर आबकारी विभाग की प्रेरणादायक पहल
धमतरी। रजत जयंती वर्ष के अवसर पर आबकारी विभाग धमतरी द्वारा मानवता की मिसाल पेश करते हुए ऐच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। “रक्तदान – महादान” के संदेश के साथ आयोजित इस शिविर में विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों, मदिरा दुकानों में कार्यरत कर्मियों एवं सुरक्षा गार्डों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
यह ऐच्छिक रक्तदान शिविर जिला अस्पताल धमतरी में आयोजित किया गया, जहाँ लगभग 21 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। जिला अस्पताल के कर्मचारियों ने भी सक्रिय रूप से सहयोग करते हुए रक्त संग्रहण में भाग लिया।
इस अवसर पर जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती निरुपमा लोन्हारे ने कहा —
“रक्तदान एक ऐसा पुनीत कार्य है, जिससे अनेक लोगों का जीवन बचाया जा सकता है। विभाग द्वारा यह पहल समाज में जागरूकता बढ़ाने और दूसरों को प्रेरित करने के उद्देश्य से की गई है।”
कार्यक्रम के अंत में सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस आयोजन से सामाजिक उत्तरदायित्व और मानवीय संवेदना का सशक्त संदेश प्रसारित हुआ।