भालू चढ़ा इमली के पेड़ पर, ग्रामीणों में दहशत – वन विभाग की टीम मौके पर
धमतरी
नगरी ब्लॉक के ग्राम खम्हरिया में उस समय हड़कंप मच गया जब एक भालू घर के बाड़ी में लगे इमली के पेड़ पर चढ़ गया।
सुबह जब घर के लोग उठे तो उन्होंने पेड़ पर भालू को देखा, जिसके बाद तुरंत उन्होंने गांव के सरपंच को सूचना दी।
सरपंच द्वारा इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही फारेस्ट की टीम मौके पर पहुंची और भालू को सुरक्षित नीचे उतारने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
फिलहाल ग्रामीणों को पेड़ के पास ना जाने की हिदायत दी जा रही है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
वन विभाग की टीम पूरी सतर्कता के साथ भालू को सुरक्षित रेस्क्यू करने में जुटी हुई है।