-->
Flash News

" हिंदुत्व टीवी में पत्रकारों की टीम 24 घंटे छत्तीसगढ़ समेत देश की बड़ी व महत्वपूर्ण खबरे पोस्ट करती है। हमारे टीम के द्वारा दी जाने वाली सभी खबरें या जानकारियां एक विशेष टीम के द्वारा गहन संसोधन (रिसर्च) के बाद ही पोस्ट की जाती है . .... CALL 9685644537

*मनरेगा का नाम बदलने पर कांग्रेस का विरोध, गाँधी मैदान मे किया धरना प्रदर्शन*

*मनरेगा का नाम बदलने पर कांग्रेस का विरोध, गाँधी मैदान मे किया धरना प्रदर्शन*
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) का नाम बदले जाने पर कांग्रेस की ओर से तीखा आक्रोश देखने को मिला। धमतरी के गाँधी मैदान में दोपहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने इस मुद्दे पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। धरना देकर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर तानाशाही और जनविरोधी सोच अपनाने का आरोप लगाया। धरने के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए मनरेगा के नाम से छेड़छाड़ का विरोध किया। प्रदर्शन में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष तारिणी चंद्राकर, विधायक ओंकार साहू, पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा, लक्ष्मी ध्रुव, लेखराम साहू, हर्षद मेहता, पूर्व जिला अध्यक्ष शरद लोहाना, मोहन लालवानी, पूर्व दुग्ध संघ अध्यक्ष विपिन साहू, सदस्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रभात राव मेघावाले, जिला पंचायत सदस्य कविता बाबर, पूर्व पीसीसी आनंद पवार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि मनरेगा केवल एक सरकारी योजना नहीं है, बल्कि यह देश के करोड़ों गरीब, मजदूर और श्रमिक परिवारों के लिए रोज़गार और सम्मान की गारंटी है। जिला अध्यक्ष तारिणी चंद्राकर ने कहा कि मनरेगा का नाम महात्मा गांधी से जुड़ा है, जिन्होंने सत्य, अहिंसा और श्रम की गरिमा का संदेश दिया। इस योजना के नाम को बदलने का प्रयास केवल एक प्रशासनिक निर्णय नहीं, बल्कि गांधी के विचारों और उनके योगदान का अपमान है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार योजनाओं के नाम बदलकर इतिहास और जनभावनाओं से खिलवाड़ कर रही है। धरने को संबोधित करते हुए विधायक ओंकार साहू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी गरीबों और मजदूरों के अधिकारों की रक्षा के लिए हमेशा सड़क से सदन तक संघर्ष करती रही है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मनरेगा के नाम या स्वरूप से छेड़छाड़ की गई, तो कांग्रेस की आंदोलन और मुखर होगी करेगी। पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा, लक्ष्मी ध्रुव, लेखराम साहू, हर्षद मेहता ने कहा कि सरकार को समझना चाहिए कि मनरेगा गांवों की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और इससे लाखों परिवारों का जीवन जुड़ा हुआ है। शरद लोहाना, मोहन लालवानी, विपिन साहू ने कहा की योजनाओं के नाम बदलने से न तो ज़मीनी समस्याएं हल होंगी और न ही रोजगार बढ़ेगा। उनका आरोप है कि सरकार असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए प्रतीकों की राजनीति कर रही है। पार्टी ने स्पष्ट किया कि मनरेगा के नाम और उसके मूल उद्देश्य से किसी भी तरह की छेड़छाड़ को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आनंद पवार, कविता बाबर, प्रभातराव मेघावाले एवं अन्य वक्ताओ ने कहा की कि ''यूपीए की सरकार में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी के नेतृत्व में गरीब जनता को 100 दिन का रोजगार देने के उद्देश्य से महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना की शुरुआत 2006 में कांग्रेस शासनकाल में की गई थी. इसका लक्ष्य ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना और ग्रामीण जनता को नकद राशि प्रदान करना था परंतु भाजपा ने योजना बंद कर दूसरा नाम दिया है जो गलत है. कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष आकाश गोलछा ने किया इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष तारिणी चंद्राकर, विधायक ओंकार साहू, पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा, लक्ष्मी ध्रुव, लेखराम साहू, हर्षद मेहता, पूर्व जिला अध्यक्ष शरद लोहाना, मोहन लालवानी, पूर्व दुग्ध संघ अध्यक्ष विपिन साहू, सदस्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रभात राव मेघावाले, जिला पंचायत सदस्य कविता बाबर, पूर्व पीसीसी आनंद पवार, ब्लॉक आकाश गोलछा, घनश्याम साहू, राजू साहू, डीहूराम साहू, आशीष शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोपाल शर्मा अरविंद दोशी, डॉ विजय प्रकाश जैन, वसीम कुरैशी, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष नरेन्द्र सोनवानी, महिला ग्रामीण अध्यक्ष अंबिका सिन्हा, शास्त्री सोनवानी, सेवादल जिलाध्यक्ष होरीलाल साहू, जिला महामंत्री आलोक जाधव, आशीष थिटे, जिला सचिव विक्रांत पवार, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष राजेन्द्र साहू, प्रदेश प्रवक्ता कृष्णा मरकाम, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव उदित नरायण साहू, एनएसयूआई प्रदेश सचिव गौतम वधवानी, जांसिंग यादव, पूर्व पार्षद राजेश पाण्डेय, सोमेश मेश्राम, राजेश ठाकुर, विक्रांत शर्मा, शैलेन्द्र दीवान, पियूष पांडे, मीना बंजारे, महिम शुक्ला, बिट्टू गौर, चन्द्रहास साहू, खिलेन्द्र साहू, होमेंद्र साहू, राकेश मौर्या, रजत सोनकर, तरुण राय, योगेश्वर साहू, मानिक साहू, पेखन लाल साहू, वीणा देवांगन, रामचंद्र साहू, मेघनाथ साहू, भानुप्रताप गायकवाड़, मयंक कोसरे, तेजराम सिन्हा, हेमलाल चौरे, शंकर साहू, हेमलता साहू, सबीना अंजुम, हरीश चंद्राकर, संतोष प्रजापति, आशुतोष खरे, तोमेश साहू, सूरज पासवान, जैनुद्दीन रिज़वी, पवन यादव, अरविन्द साहू, रितेश पवार, यश दुबे, सूर्या नेताम, पुरुषोत्तम साहू, गनेश्वरी कामड़े, लखेश्वर साहू, कुणाल यादव, धर्मेंद्र पटेल, अजय सिन्हा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

anutrickz

"हिंदुत्व टीवी"

@topbharat

TopBharat is one of the leading consumer News websites aimed at helping people understand and Know Latest News in a better way.

GET NOTIFIED OUR CONTENT