*सुंदरगंजवार्ड में पोलियो के ऊपर जीत पाने दो बूंद की खुराक बच्चों को पिलाई गौतम वाधवानी*
आज प्रथम दिवस पोलियो से जीत पाने और बच्चों को पोलियो मुक्त करने के लिए स्थानीय निवासी रेखा ठाकुर ने बच्चों को पोलियो की पहली खुराक पिलाई साथ ही गौतम वधवानी ने भी इस अभियान को आगे बढ़ाते हुए बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाकर पोलियो मुक्त भारत अभियान के तहत सुंदरगज वार्ड को पोलियो मुक्त करने के लिए बच्चों को पोलियो ड्राप पिला कर इस अभियान का हिस्सा बने और कहा की इस अभियान में प्रथम स्थान मातृ शक्ति का है जो अपने शिशु की देखभाल के लिये अपनी ज़िम्मेदारी निभा रही है इसलिए सबसे पहले इस पर पहला हक स्थानीय महिलाओं का है विश्व पोलियो ड्राप पोलियो के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रतिवर्ष मनाया जाता है। यह अपंगकारी रोग पोलियो वायरस के कारण होता है और जानलेवा भी हो सकता है। यह दिवस पोलियो उन्मूलन के उद्देश्य से वैश्विक टीकाकरण प्रयासों के महत्व पर ज़ोर देता है। यह इस रोग से प्रभावित व्यक्तियों की सहायता करने का भी प्रयास करता है। कई संगठन इस दिन शिक्षा और जागरूकता को बढ़ावा देने वाली गतिविधियों में भाग लेते हैं। जागरूकता बढ़ाकर, हम टीकाकरण अभियानों में सक्रियता और भागीदारी को प्रेरित कर सकते हैं। हम सब मिलकर पोलियो मुक्त भविष्य की दिशा में काम कर सकते हैं। अंततः, इसका लक्ष्य दुनिया भर के सभी समुदायों के लिए सुरक्षा और स्वास्थ्य सुनिश्चित करना है इस अवसर पर स्वास्थ कर्मी सरस्वती ध्रुव नूतन साहू प्रज्ञा साहू अगनबाड़ी कार्यकर्ता सुरजा निषाद मितानीन सरिता मानिकपुरी अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हुए इस अभियान को सफल बनाने के लिए लोगो को प्रेरित कर रही है ताकि समाज में कोई बच्चा इससे वंचित न रहे ।।