#Hindutvatv धमतरी -रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट ३२६१ जिसने पूरा छत्तीसगढ़ कुछ भाग मध्यप्रदेश व कुछ भाग ओड़िशा भी इसमें सम्मिलित है ।
अच्छी टीमें मुख्यतः रायपुर भिलाई बालाघाट जगदलपुर जबलपुर से आए थे 50 सदस्यों के इस प्रतियोगिता में धमतरी रोटरी क्लब का वर्चस्व।
रोटरी क्लब रायपुर रॉयल द्वारा रायपुर में रोटरी क्लब के मेम्बर्स के बीच इंटर डिस्ट्रिक्ट डबल्स एवं सिंगल बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रेसिडेंट रोटेरियन सोमनाथ अग्रवाल, चेयरमैन संजय अग्रवाल व उनकी पूरी टीम का शानदार आयोजन जिसमें एनर्जी ड्रिंक , ग्लूकोस , नारियल पानी , ड्राई फ्रूट्स के अलावा सुबह के नास्ता व दोपहर के भोजन का प्रबंध किया गया था व क्लब पैराजिओ मारुति लाइफस्टाइल में प्रतियोगिता बड़े ही सुचारू रूप से बैडमिंटन के तीन कोर्ट में खेला गया । मुख्य अतिथि के रूप में पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सुभाष साहू जी व मेजर दीपक मेहता जी उपस्थित थे।
इस प्रतिस्पर्धा में रोटरी क्लब धमतरी की टीम ने भी पार्टिसिपेट किया और क्लब की ओर से रोटे अमित जायसवाल एवं रोटे नन्दन दोशी ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए डबल्स का खिताब धमतरी क्लब के नाम किया। इसी तरह अमित जायसवाल ने बैडमिंटन सिंगल में अलग अलग शहर से आये रोटेरियन्स को हराते हुए सिंगल का खिताब भी अपने नाम किया। धमतरी क्लब से रोटे मनीष मित्तल रोटे एवम रोटे सलज अग्रवाल ने भी बेहतर खेल का प्रदर्शन किया ।
रोटरी धमतरी का वर्चस्व पीछले कई वर्षों से लगातार क़ायम है ।रोटरी क्लब धमतरी के सभी सदस्यों ने इस जीत पर सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।