कांकेर मे श्रीमद भागवत कथा का कलश यात्रा के साथ हुवा शुभारंभ, श्रद्धालुओं ने लिया कथा का आनंद
कांकेर - कांकेर के जवाहर वार्ड चौपाटी मे 9 दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया,जिसमे कथवाचिका छत्तीसगढ़ विभूति, बाल विदुषी शुभ आरती ज्योति दिवान के मुखारबिंद से धर्म प्रेमियों को भागवत कथा का रसपान करने को मिलेगा, आज श्रीमद भागवत का भव्य कलश यात्रा के साथ शुभारंभ किया गया, कलश यात्रा शिव मंदिर से निकलकर जवाहर वार्ड चौपाटी कथास्थल पहुंची,जहाँ भागवत का पूजा अर्चना के बाद, कलश की स्थापना किया गया,कलश यात्रा मे जवाहर वार्ड चौपाटी के साथ कांकेर के समस्त धर्मप्रेमी और भागवत प्रेमी जन शामिल हुवे,कलश यात्रा के बाद कथवाचिका छत्तीसगढ़ विभूति, बाल विदुषी शुभ आरती ज्योति दिवान द्वारा श्रीमद्भागवत पुराण की जानकारी देते हुए कहा कि श्रीमद्भगवत कथा का श्रवण करने से मानव जीवन में एक जन्म नहीं अपितु हमारे कई जन्मों के पापों का नाश होने के साथ ही हमारे शुभ कर्मों का उदय होता है। भागवत श्रवण से मनुष्य के सारे पाप कर्म मिट जाते है,आपको बता दे की कथवाचिका शुभ आरती ज्योति दिवान महज 9 साल के उम्र से भागवत कथा का रसपान करा रही है जिन्होंने अभी तक 61 भागवत पूरी की है, पंडित देवव्रत शास्त्री ने सभी क्षेत्रवासियो को 9 दिवस तक चलने वाले इस श्री मद भागवत कथा का रसपान करने की अपील की है